IND W vs SL W: भारत ने श्रीलंका को दिया 271 रनों का लक्ष्य, अमनजोत-स्नेह राणा की घातक बल्लेबाजी

Published : Sep 30, 2025, 08:25 PM IST
 IND W vs SL W World Cup 2025

सार

IND W vs SL W: भारत और श्रीलंका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। टॉस जाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 271 रनों का लक्ष्य रखा है। अमनजोत कौर और स्नेह राणा ने विस्फोटक पारी खेली।  

IND W vs SL W World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला मुकाबला भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने स्कोरबोर्ड पर 269 रन लगाए हैं। बारिश के चलते 47 ओवर ही भारतीय टीम को खेलने के लिए मिला। अमनजोत कौर ने 57 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 53 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में इनोका राणावीरा ने 4 विकेट झटके। आइए टीम इंडिया की पारी पर नजर डालते हैं...

श्रीलंका के खिलाफ नहीं चला स्मृति मंधाना का बल्ला

इस मुकाबले में श्रीलंका महिला टीम की कप्तानी चमारी अटपट्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए टीम इंडिया को बुलाया। जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इनफॉर्म स्मृति मंधाना सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गईं। उसके बाद प्रतीका रावल और हरलीन देओल ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े। लेकिन, उसके बाद प्रतीका 37 बनाकर आउट हो गईं। रावल के आउट होते ही हरलीन भी 48 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दी। दिक्कत उस समय बढ़ गई, जब कप्तान हरमनप्रीत कौर 21 और जेमिमा रॉड्रिग्स 0 पर पवेलियन लौट गईं।

अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा की शतकीय साझेदारी

टीम इंडिया का स्कोर 27 ओवर में 124/6 होने के बाद दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने टिक गईं और भारत के लिए रन आने शुरू हो गए। देखते ही देखते दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 99 गेंदों पर 103 रनों की लाजवाब साझेदारी की और भारतीय टीम की वापसी कराई। अमनजोत ने 56 गेंदों पर 5 चौके, 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाईं।

ये भी पढ़िए- IND W vs SL W World Cup 2025: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?

अंत में स्नेह राणा ने खेली मैच पलटने वाली पारी

अमनजोत कौर के आउट होने के बाद दीप्ति के साथ स्नेह राणा ने पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाए। दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 22 गेंदों पर 44 रन जोड़ दिए। स्नेह ने 15 गेंदों पर 2 चौके, 2 छक्के की मदद से 28 और दीप्ति ने 53 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 53 रन बनाए। जिसके बाद भारत का स्कोर 47 ओवर में 8 विकेट पर 269 रनों तक पहुंच गया।

भारत ने श्रीलंका के सामने कितने रनों का लक्ष्य रखा है?

बारिश से बाधित इस मैच में DLS मेथड से श्रीलंका के सामने 47 ओवरों में 271 रनों का टारगेट दिया गया है। भारतीय टीम को जीत के साथ विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज करना है, तो बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल करके दिखाना होगा। टीम इंडिया के पास अच्छे गेंदबाज हैं, जो श्रीलंकाई बल्लेबाजों को इस लक्ष्य तक पहुंचने से रोक सकते हैं।

ये भी पढ़िए- IND W vs SL W: श्रेया घोषाल की आवाज में गूंजा भारत का राष्ट्रगान, महिला विश्व कप में बिखेरा जलवा

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!