
Jasprit Bumrah New Record: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप की नौवीं ट्रॉफी जीती। इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह ने दो विकेट झटके और मोहम्मद शमी के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। फाइनल में बूम-बूम बुमराह ने 3.1 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए थे। पाक के बल्लेबाजों को बुमराह की गेंदबाजी समझ में नहीं आई। चलिए जानते हैं कि बुमराह ने शमी का कौन-सा रिकॉर्ड ब्रेक किया...
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में दो विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 464 विकेट हो गए हैं। हालांकि, फाइनल मैच में जसप्रीत को पाकिस्तान ओपनर साहिबजादा फरहान ने 3 छक्के मार दिए थे, जो दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बुमराह के खिलाफ एक टी20i पारी में मारे गए छक्कों में सबसे ज्यादा है। उसके बाद बुमराह ने मैच में वापसी भी की और मोहम्मद नवाज और हारिस रउफ का विकेट लिया।
वहीं, भारतीय मीडियम पेसर मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक कल 462 विकेट लिए हैं। शमी ने 108 वनडे, 25 T20i और 64 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। उन्होंने वनडे में 206 विकेट, टी20i में 27 और टेस्ट में 229 विकेट अपने नाम किए हैं। फिलहाल शमी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। चोट के चलते वह लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पा रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 48 टेस्ट, 89 वनडे और 75 टी20i मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टेस्ट में 219, वनडे मैच में 149 और टी20i में 96 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा बुमराह टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आठवें नंबर पर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कहा, 'इन पर तो इन्क्वायरी बैठनी चाहिए', जमकर लगाई लताड़