
Shreya Ghoshal Performed Womens World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के मुकाबले के साथ हो चुका है। दोनों टीमों के बीच यह मैच असम क्रिकेट एसोसिएशन, गुवाहाटी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान गया गया इस दौरान बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज से स्टेडियम में जादू बिखेर दिया। भारतीय नेशनल एंथम 'जन गण मन' को अपने सुरीली आवाज के साथ गाकर श्रेया ने स्टेडियम का माहौल शानदार बना दिया। उनकी आवाज को सुनने के बाद पूरा स्टेडियम और भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर तालियां बजाई।
भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला शुरू होने से ठीक 10 मिनट पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान हुआ। लेकिन जब श्रेया घोषाल ने 'जन गण मन अधिनायक जया हे' को अपने और में गया, तो पूरा स्टेडियम में देशभक्ति की लहर छा गई। श्रेया ने अपनी आवाज का ऐसा जादू चलाया की स्टेडियम में मौजूद फैंस के चेहरे पर एक अलग मुस्कान आ गई। श्रेया के द्वारा गया गया राष्ट्रगान का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।
और पढ़ें-IND W vs SL W Live Streaming: भारत-श्रीलंका महिला वर्ल्ड कप का मैच लाइव कहां देखें?
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में श्रीलंकाई महिला टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय महिला टीम को आमंत्रित किया। जवाब में बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया को एक बड़ा झटका भी लग चुका है। शानदार फार्म से गुजर रहीं स्मृति मंधाना 10 गेंद में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। स्मृति श्रीलंकाई गेंदबाज यू प्रबोधिनी की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से बाउंड्री लगाने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन सीधा फील्डर के पास गेंद चली गई।
भारतीय महिला टीम प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजीत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, नल्लपुरेड्डी चरनी।
श्रीलंका महिला टीम प्लेइंग 11: चमारी अटपट्ट (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता माधवी समाराविक्रमा, विश्मी गुणरत्ने, कविशा दिलहरी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अंशुका संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंदिका कुमारी, अचिनी कुलासूर्या, उद्देश्यिका प्रबोधिनी, इनोका राणावीरा।
और पढ़ें- IND W vs SL W World Cup 2025: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?