IND W vs SL W World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा। यहां हम आपको बताएंगे, कि महिला टीम के इस मुकाबले को आप टीवी पर या ऑनलाइन कहां और कब देख सकते हैं।
IND W vs SL W World Cup Live Streaming: आज से आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। भारत में खेले जा रहे हैं इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने के इरादे से उतर रही है। ऐसे में कई भारतीय फैंस के मन में सवाल उठ रहे होंगे, कि भारत और श्रीलंका का मुकाबला कहां देख सकते हैं? इसका लाइव प्रसारण कहां होगा और ऑनलाइन किस ऐप पर देख सकते हैं? चलिए इन सवालों का जवाब हम आपको देते हैं...
वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीतने उतर रही है टीम इंडिया
महिला वनडे वर्ल्ड कप का यह 13वां एडिशन भारत और श्रीलंका में आयोजित हो रहा है। वूमेंस क्रिकेट का यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट अभी तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के नाम रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने साथ इंग्लैंड ने चार और न्यूजीलैंड ने एक बार खिताब अपने नाम किया है। दोनों टीमों ने विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में धमाल मचाया है। लेकिन इस बार भारतीय टीम अपना पहला वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।
भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?
भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड वनडे आंकड़े पर नजर डालें, तो टीम इंडिया का पलड़ा अब तक भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 35 बार वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 31 मुकाबले भारत ने अपने नाम किए हैं, जबकि सिर्फ तीन मुकाबले श्रीलंकाई महिला टीम ने अपने नाम किए हैं। वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भी भारतीय टीम अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी।
भारत और श्रीलंका महिला टीम का मैच कहां होगा?
वर्ल्ड कप 2025 का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:00 से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
और पढ़ें-वर्ल्ड कप लाने के लिए जमकर पसीने बहा रही है टीम इंडिया, देखें 5 खिलाड़ियों की जबरदस्त तस्वीरें
भारत और श्रीलंका महिला टीम का मैच टीवी पर कहां देखें?
भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इतना ही नहीं पूरे टूर्नामेंट के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को ब्रॉडकास्ट राइट दिए गए हैं।
भारत और श्रीलंका महिला टीम मैच का ऑनलाइन कहां देखें?
इसके अलावा आप इस मुकाबले को अपने मोबाइल फोन या टीवी पर ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो जियो हॉटस्टार पर इसका लाइव प्रसारण होगा। 1 महीने से अधिक चलने वाले इस टूर्नामेंट एक-एक मुकाबले को आप जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
और पढ़ें- Womens ODI World Cup 2025: वूमेंस भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जानें अब तक का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
