
IND W vs SL W World Cup 2025: आज से आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो चुका है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के बीच पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की अगवाई हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, जबकि श्रीलंका की कप्तान चमारी अटपट्ट हैं। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत कर टूर्नामेंट में अच्छा शुरूआत करना चाहेगी। श्रीलंका के खिलाफ भारत के रिकॉर्ड भी काफी बेहतर रहे हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड वनडे आंकड़े पर नजर डालें, तो टीम इंडिया का पलड़ा अब तक भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 35 बार वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 31 मुकाबले भारत ने अपने नाम किए हैं, जबकि सिर्फ तीन मुकाबले श्रीलंकाई महिला टीम ने अपने नाम किए हैं। वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भी भारतीय टीम अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी।
वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले पर श्रीलंका के खिलाफ स्मृति मंधाना के ऊपर सभी भारतीय फैंस की निगाहें रहने वाली हैं। स्मृति का हालिया फॉर्म बेहद ही कमाल कर रहा है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले वनडे सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया था। उनके बल्ले से दूसरे और तीसरे वनडे मुकाबले में लगातार शतक निकले थे। स्मृति भारत के लिए एकमात्र सबसे तेज और पूरे विश्व महिला क्रिकेट में दूसरी सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ भी उनके बल्ले से एक लाजवाब पारी आने की उम्मीद फैंस कर रहे हैं।
और पढ़ें- स्मृति मंधाना के पास ODI वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकती हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड
भारतीय महिला टीम प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजीत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, नल्लपुरेड्डी चरनी।
श्रीलंका महिला टीम प्लेइंग 11: चमारी अटपट्ट (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता माधवी समाराविक्रमा, विश्मी गुणरत्ने, कविशा दिलहरी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अंशुका संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंदिका कुमारी, अचिनी कुलासूर्या, उद्देश्यिका प्रबोधिनी, इनोका राणावीरा।
और पढ़ें- IND W vs SL W Live Streaming: भारत-श्रीलंका महिला वर्ल्ड कप का मैच लाइव कहां देखें?