एशिया कप 2025 जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने मैच को खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर बताया। इसपर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि देश के नेता फ्रंटफुट पर खेलते हैं।
Asia cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया और टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जीत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर टीम इंडिया को बधाई दी। अपने पोस्ट में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया।
फ्रंटफुट पर बैटिंग करते हैं पीएम नरेंद्र मोदी
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा, "अच्छा लगता है जब देश के नेता खुद बैटिंग करते हैं फ्रंटफुट पर, ऐसा लग रहा था उन्होंने स्ट्राइक ली और रन बनाए। बहुत अच्छा लगा देखकर, जब सर ही आगे खड़े हैं सबके तो प्लेयर खुलकर खेलेंगे ही न।"
पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई
एशिया कप 2025 जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, "खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही, भारत जीता। हमारे क्रिकेटरों को बधाई।"
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान को उसके सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि मध्य क्रम के बल्लेबाज अच्छा खेल नहीं दिखा सके। पाकिस्तान की टीम 19.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। वे 146 रन बना सके। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन मध्य क्रम में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर भारत को जीत दिला दी। भारत ने 2 गेंद रहते 5 विकेट से यह मैच जीत लिया।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: 'जो ट्रॉफी न मिली वो सिल्वरवेयर है, असली ट्रॉफी तो..', जानें सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने लॉन्च किया था ऑपरेशन सिंदूर
बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था। इसके चलते 26 लोगों की मौत हुई। भारत की सेनाओं ने बदला लेने के लिए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंक के अड्डों को तबाह किया गया। इसके बाद 10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष हुआ था।
यह भी पढ़ें- '21 तोपों के सामने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बांधकर उड़ा दो', वीडियो वायरल
