एशिया कप 2025 जीतने के बाद ट्रॉफी नहीं लेने पर टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा कि असली ट्रॉफी लोगों का मन जीतना है। जो मिलने वाली ट्रॉफी थी वह तो सिल्वरवेयर है। उन्होंने कहा कि बिना एक भी मैच हारे टूर्नामेंट जीतकर अच्छा लगा।
Asia Cup Trophy: एशिया कप 2025 के बेहद रोमांचक फाइनल में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। टूर्नामेंट जीतने के बाद भारत को एशिया कप की ट्रॉफी लेनी थी, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए।
असली ट्रॉफी लोगों का मन जीतना है: सूर्य कुमार यादव
इस घटना को लेकर टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने ANI से बातचीत की है। उन्होंने कहा, "असली ट्रॉफी लोगों का मन जीतना है। खिलाड़ियों का भरोसा जीतना है। सपोर्ट स्टाफ ने भरोसा दिखाया है। वह असली ट्रॉफी है। ये जो मिलने वाली है वो तो एक सिल्वरवेयर है। इतने लोग जो काम करते हैं, ग्राउंड पर मेहनत करते हैं, वो असली ट्रॉफी है।" एशिया कप जीतने के बाद की फिलिंग शेयर करते हुए कप्तान ने कहा,
बहुत अच्छी फिलिंग थी। जब आप एक टूर्नामेंट बिना हारे जीतते हो तो बहुत अच्छा लगता है। पूरे टीम, पूरे देश के लिए बहुत अच्छी फिलिंग थी। बहुत मजा आया।
यह भी पढ़ें- एशिया कप में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद स्टेडियम में फोड़े गए पटाखे का वीडियो देखा क्या...
भारत की सेनाओं और पहलगाम हमले के पीड़ितों को डोनेट किया मैच फीस
सेना को मैच फीस डोनेट करने पर सूर्य कुमार ने कहा, "मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जब चलकर आ रहा था तो सोचा कि एक छोटा सा सपोर्ट तो कर ही सकता हूं अपनी तरफ से। मेरे मन से निकली हुई बात थी। मैं पूरी बात कह नहीं पाया उस समय। मुझे कहना था आर्म फोर्सेस एंड विक्टिम ऑफ पहलगाम, लेकिन उस समय सब इतना फटाफट चल रहा था कि अफरा-तफरी में कुछ ज्यादा बोल नहीं पाया। मैं जितना कर सकता हूं, उतना तो कर ही सकता हूं।"
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कहा, 'इन पर तो इन्क्वायरी बैठनी चाहिए', जमकर लगाई लताड़
