Pakistani Fans Angry Reaction: एशिया कप 2025 में भारत से लगातार तीन बार हारने के बाद पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने ये तक कह दिया कि सारे खिलाड़ियों को 21 तोपों के आगे बांधकर उड़ा दो।
India Pakistan Match Viral Video: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजी कमाल की रही और उन्होंने पाकिस्तान टीम को 146 रन पर ही समेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर डेढ़ सौ रन बनाकर ये मैच और एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया। पाकिस्तान की करारी हार के बाद पाकिस्तानी आवाम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और सोशल मीडिया पर उनके रिएक्शन वायरल हो रहे हैं, आइए आपको दिखाते हैं वीडियो...
गुस्से से आग बबूला हुई पाकिस्तानी आवाम
फेसबुक पर Naila Khan नाम से बने पेज पर पाकिस्तानी जनता के रिएक्शन शेयर किए गए हैं। इसमें जब एंकर ने उनसे पाकिस्तान की हार के बारे में पूछते हैं, तो एक शख्स ने कहा कि जिस तरह से हिटलर ने किया उनके साथ ऐसा ही करना चाहिए। पूरी पाकिस्तानी टीम को 21 तोपों के सामने बांधकर इन्हें उड़ा देना चाहिए। तो वहीं, एक ने कहा कि जब से मोहसिन नकवी को लाए हैं, तब से क्रिकेट का बेड़ा गर्क हो गया है। वहीं, कई पाकिस्तानी फैंस ने कहा कि पाकिस्तान की टीम इंडिया के सामने प्रेशर में आ जाती है और अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पाती है। वहीं, कई फैंस गुस्से से आग बबूला भी नजर आए। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी आवाम का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सैकड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और पाकिस्तानी टीम को खूब ट्रोल कर रहे हैं।
और पढ़ें- कॉपीकैट कप्तान? सूर्यकुमार यादव की कौन सी बात को सलमान आगा ने कर लिया कॉपी
एशिया कप में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद स्टेडियम में फोड़े गए पटाखे का वीडियो देखा क्या...
एक दो नहीं तीन बार एशिया कप में हुई पाकिस्तान की फजीहत
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल तीन मुकाबले हुए। 14 सितंबर को हुए मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद सुपर-4 के मुकाबले में 21 सितंबर को भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और एशिया कप के फाइनल में भी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगा दी और 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती। वहीं, पाकिस्तान का जीत का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया।
