वानखेड़े: महिला टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार हराया, लोगों ने गाया वंदे मातरम, WATCH

महिला टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 28 साल में पहली बार हराया है। इस अवसर पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लोगों ने वेद मातरम गीत गाया।

मुंबई। महिला क्रिकेट टेस्ट मैच में रविवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रिकॉर्ड बनाया है। 1977 के बाद से 11 प्रयासों में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह भारत की महिलाओं की पहली जीत है। अंतिम दिन भारत ने ऑस्ट्रेलियाई वापसी को रोकने के लिए गेंद और बल्ले दोनों से शानदार खेल का प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 28 रन देकर आखिरी पांच विकेट ले लिए। इसके बाद भारत ने आसानी से 75 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट से जीत हासिल की।

स्मृति मंधाना (नाबाद 38) और जेमिमाह रोड्रिग्स (नाबाद 12) ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद एक-दूसरे को गले लगाया। इस घटना ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की दबी हुई प्रतिक्रिया की यादें ताजा कर दीं। उस वक्त एमएस धोनी की टीम ने मेजबान टीम को हराने के बाद जोरदार जश्न मनाने से परहेज किया था। 

Latest Videos

इस जीत के बाद वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे। लोगों ने स्टैंड में वंदे मातरम गीत गाए। इस घटना का वीडियो एक्स पर वायरल हो गया। लोगों ने भारतीय महिला क्रिकेट के इस ऐतिहासिक मैच को देखने के लिए भीड़ की सराहना की।

 

 

 

 

 

 

 

 

शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है भारतीय महिला टीम

बता दें कि भारतीय महिला टीम पिछले कुछ समय से शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है। महिलाएं पॉजिटिव गेम खेल रहीं हैं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे विरोधियों के खिलाफ जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में दो घरेलू टेस्ट मैचों में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया। यह उपलब्धि और भी खास इसलिए है क्योंकि वे लगभग एक दशक में पहली बार घरेलू धरती पर खेल रही थीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट