मुंबई इंडियन्स को बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या का IPL 2024 खेलना संदिग्ध, रोहित शर्मा को हटाकर बनाए गए थे कप्तान

ऐसे में यह माना जा रहा है कि मुंबई इंडियन्स प्रदर्शन को दुरुस्त रखने के लिए रोहित शर्मा पर ही कप्तानी का भार सौंपें। रोहित शर्मा के फैंन्स में एक ओर जहां खुशी है वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या के फैंस में निराशा फैल रही।

IPL 2024: मुंबई इंडियन्स के लिए खरीदे गए और फिर कप्तान बनाए गए हार्दिक पांड्या के आईपीएल 2024 खेलने को लेकर आशंका जताई जा रही है। टखने की चोट के कारण हार्दिक पांड्या का आईपीएल के आगामी सीजन में शिरकत करना मुश्किल माना जा रहा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि मुंबई इंडियन्स प्रदर्शन को दुरुस्त रखने के लिए रोहित शर्मा पर ही कप्तानी का भार सौंपें। रोहित शर्मा के फैंन्स में एक ओर जहां खुशी है वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या के फैंस में निराशा फैल रही।

दरअसल, हार्दिक पांड्या को आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी के पहले ही गुजरात टाइटन्स से मुंबई इंडियन्स से सीधे खरीद लिया था। गुजरात टाइटन्स ने नीलामी से पहले ऑल-कैश डील के हिस्से के रूप में एमआई को बेच दिया गया था। इस डील के बाद मुंबई इंडियन्स ने बिना देर किए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के बाद हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया था।

Latest Videos

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे पांड्या

खेल सूत्रों की मानें तो हार्दिक पांड्या, अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। यही नहीं उनके आईपीएल 2024 में खेलने को लेकर भी संदेह बना हुआ है। दरअसल, हार्दिक पांड्या, विश्व कप मैच के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके टखने में चोट लगने से वह मैदान से बाहर हो गए थे।

पहले भी मुंबई इंडियन्स के लिए खेल चुके हैं हार्दिक

हार्दिक पांड्या, मुंबई इंडियन्स के लिए पहले भी खेल चुके हैं। 2022 के आईपीएल सीजन से पहले वह मुंबई इंडियन्स टीम के साथ खेल रहे थे। लेकिन 2022 में उनको रिलीज कर दिया गया। इसके बाद वह गुजरात टाइटन्स का हिस्सा बन गए। दो सीजन आईपीएल हार्दिक ने गुजरात टाइटन्स की ओर से खेला है। यहां अपने पहले सीजन में ही उन्होंने गुजरात को चैंपियन बनवाया था। लेकिन इस बार ऑक्शन के पहले ही मुंबई इंडियन्स ने सीधे उनको गुजरात से खरीद लिया है। इस डील को बीसीसीआई ने भी मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें:

गूंगा पहलवान ने भी किया पद्मश्री लौटाने का ऐलान, बोले-पीएम की बेटी साक्षी मलिक पर गर्व, उसके समर्थन में पदक लौटा रहा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा