मैच विनिंग पार्टनरशिप के बाद बोले केएल राहुल- 'हमने खराब गेंद का इंतजार किया- जडेजा निभाते हैं जिम्मेदारी'

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 1-0 से आगे हो गई है। अगला मैच 19 मार्च को वाइजैग में होगा।

 

Manoj Kumar | Published : Mar 18, 2023 4:19 AM IST

IND vs AUS 1st ODI. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले मुकाबले में केएल राहुल ने लाजवाब इनिंग खेली और भारत को जीत दिलाई। राहुल और रविंद्र जडेजा के बीच हुई 108 रनों की अटूट साझेदारी के दम पर ही टीम इंडिया को जीत मिली। इस विनिंग पार्टनरशिप की वजह से ही जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं जीत के बाद केएल राहुल ने कहा कि रविंद्र जडेजा हमेशा जिम्मेदारी निभाते हैं।

मैच विनर केएल राहुल ने क्या कहा

जीत के बाद केएल राहुल ने कहा कि हमारे विकेट जल्दी गिरे थे और मिचेल स्टार्क की गेंद को स्विंग मिल रही थी। शुरूआती बाउंड्री ने मुझे सेट करने में मदद की। जडेजा के साथ हमारी साझेदारी कमाल की रही। हम मैदान पर खेलते समय कुछ अलग नहीं सोच रहे थे बल्कि हमारी प्लानिंग रही कि हम खराब गेंद का वेट करेंगे और उसी पर रन बटोरेंगे। जडेजा ने बहुत अच्छी पारी खेली और उस स्थान पर वे अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभाते हैं।

यह रही मैच की पूरी समरी

भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। ट्रेविस हेड तो जल्दी आउट हो गए लेकिन दूसरी तरफ से मिचेल मार्श ने मोर्चा खोल दिया और ताबड़तोड़ बैटिंग करने लगे। मार्श ने अकेले 81 रनों की पारी खेली लेकिन उनके आउट होने के बाद पूरी टीम सिर्फ 188 रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से सिराज और शमी ने 3-3 विकेट जबकि जडेजा ने 2 विकेट चटकाए। भारतीय पारी की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और तीन विकेट 20 रन के भीतर गिर गए। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के दो लगातार गेंद पर आउट होने के बाद तो मैदान पर सन्नाटा पसर गया। इसके बाद जडेजा और केएल राहुल ने 108 रनों की अटूट साझेदारी करके मैच भारत की झोली में डाल दिया।

यह भी पढ़ें

आईपीएल 2023: आथिया- राहुल से लेकर नताशा-हार्दिक तक...यह हैं टी20 लीग की खूबसूरत जोड़ियां- 6PHOTOS

Share this article
click me!