BCCI प्रेसीडेंट बनने के सवाल पर बोले सचिन- 'मैं 140 की स्पीड में गेंदबाजी नहीं करता', जानें इसके मायने?

भारत के महान बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर और क्रिकेट का रिश्ता बेहद शानदार है। यही कारण है कि फैंस सचिन को अब बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर देखना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सचिन क्या चाहते हैं।

 

BCCI & Sachin Tendulkar. भारत के महान बल्लेबाज सचिन रमेश तेंदुलकर और क्रिकेट का रिश्ता बेहद शानदार है। यही कारण है कि फैंस सचिन को अब बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर देखना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सचिन क्या चाहते हैं? सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में दिल्ली में एक कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया और उसी दौरान उनसे पूछ लिया गया कि क्या आप बीसीसीआई के बॉस बनना चाहते हैं। इस पर सचिन ने सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह दिया। आप भी जानें कि क्रिकेट के भगवान ने आखिर क्या जवाब दिया।

सचिन ने दिया ऐसा हिंट

Latest Videos

सचिन तेंदुलकर से जब यह पूछा गया कि क्या आप बीसीसीआई के प्रेसीडेंट बनना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं रोजर बिन्नी या सौरभ गांगुली की तरह तेज गेंदबाज नहीं हूं। उनका इशारा साफ था कि वे बीसीसीआई प्रेसीडेंट नहीं बनना चाहते हैं। सचिन ने आगे कहा कि एक दौरे पर दो विकेट चटकाने के बाद दादा ने मुझसे कहा था कि मैं 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाल सकता हूं। इस पर मैंने कहा कि ठीक और गांगुली ने खूब मेहनत की लेकिन नतीजा क्या निकला कि वे दो दिन बाद ही कमर पकड़कर बैठ गए। सचिन ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं 140 तक नहीं फेंकता हूं।

वनडे क्रिकेट को जिंदा करना होगा

सचिन तेंदुलकर ने खास बातचीत के दौरान कहा कि वनडे क्रिकेट अब बोरिंग होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि 50 ओवर के गेम में आप सिर्फ 2 बॉल लाते हैं तो रिवर्स स्विंग खत्म हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सलाइवा की भी वापसी होनी चाहिए जिसे कोरोना काल नें बंद कर दिया गया। क्रिकेट को दिलचस्प बनाने के लिए सचिन तेंदुलकर अक्सर नए आडियाज देते हैं। इससे पहले वे डे नाइट टेस्ट मैच की भी बात कर चुके हैं। टी 20 क्रिकेट आने के बाद जिस तरह के बदलाव हुए हैं, वह क्रिकेट के लिए शानदार हैं लेकिन हमें टेस्ट और वनडे क्रिकेट के बारे में भी सोचना चाहिए।

यह भी पढ़ें

कौन बनेगा टीम इंडिया का अगला कोच? तीन बड़े दावेदार- तीनों बड़े धुरंधर, एक तो कई बार कर चुके हैं अप्लाई

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna