भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे: पहले एकदिवसीय में हार्दिक करेंगे कप्तानी, ऑस्ट्रेलियाई खेमे में इस दिग्गज की वापसी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं रहेंगे और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टीम की कमान संभालेंगे।

 

IND vs AUS ODI. चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 मार्च को खेला जाएगा। पारिवारिक कारणों की वजह से कप्तान रोहित शर्मा पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे और हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वार्नर की वापसी हो सकती है।

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी

Latest Videos

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धूम मचाने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की सात महीने बाद वनडे टीम में वापसी होने जा रही है। वहीं जयदेव उनादकट को भी टीम में शामिल किया गया। अब प्लेइंग इलेवन में किसे जगह मिलती है, यह देखने लायक होगा क्योंकि श्रेयस अय्यर चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भारतीय मिडिल ऑर्डर का मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अलावा हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे धुरंधर हरफनमौला खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।

डेविड वार्नर की वापसी होगी

दिल्ली टेस्ट मैच में घायल होने के बाद डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे लेकिन अब वे टीम से जुड़ चुके हैं और माना जा रहा है कि वे वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे। वहीं पैट कमिंस सीरीज से बाहर हैं और उनकी जगह पर स्टीव स्मिथ ही टीम का बागडोर संभालेंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। 1-3 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज जीतकर अपनी साख बचाने की कोशिश करेगी और पहला मैच जो भी टीम जीतेगी, सीरीज पर कब्जा करने के उसके चांस बढ़ जाएंगे।

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया- हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर।

ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की टीम- स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, लाबुसाने, मार्कस स्टोइनिश, डेविड वार्नर, एडम जंपा, एलेक्स केरी, मिचेल मार्श, मिशेल स्टार्क, जे रिचर्ड्सन, सीन एबाट और जोश इंग्लिश।

Share this article
click me!

Latest Videos

रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?