मेरे पास आधार कार्ड है...शोएब अख्तर के बयान ने मचाई खलबली, जानें पाकिस्तानी गेंदबाज ने और क्या कहा?

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बयान से खलबली मचा दी है। भारत बनाम पाकिस्तान के मैच पर बोलते हुए शोएब ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे भारतीय एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं।

 

Shoaib Akhtar Statement. पाकिस्तान के स्पीड स्टार शोएब अख्तर ने अपने एक बयान से खलबली मचा दी है क्योंकि उन्होंने कहा ही कुछ ऐसा है। शोएब ने पहले भारत की तारीफ की और कहा भारत में खूब प्यार मिलता है और वे दिल्ली आते-जाते रहते हैं। बातों ही बातों में शोएब अख्तर ने यह भी कह दिया कि उनके पास तो आधार कार्ड भी है और भारत का होने के लिए और कोई प्रमाण देने की जरूरत नहीं है। अख्तर भारत बनाम पाकिस्तान मैच और एशिया कप वेन्यू के विवाद पर भी बयान दिया है।

क्रिकेट मास्टर्स टूर्नामेंट मैच के बाद बयान

Latest Videos

दरअसल, इस वक्त कतर की राजधानी दोहा में लीजेंड लीग क्रिकेट मास्टर्स टूर्नामेंट चल रहा है, जहां दुनिया के पुराने दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं। शोएब अख्तर भी यही टूर्नामेंट खेलने पहुंचे हैं और वे एशिया लायंस टीम का हिस्सा हैं। अख्तर एक मैच भी खेल चुके हैं और इसी मैच के बाद उन्होंने यह बड़ा बयान दिया है। शोएब ने भारत की तारीफ की और कहा कि मुझे भारत बेहद पसंद है। मैं दिल्ली आता-जाता रहता हूं। मेरा आधार कार्ड भी बन गया है और कुछ प्रमाण देने की जरूरत नहीं है।

एशिया कप को लेकर अख्तर ने क्या कहा

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एशिया कप वेन्यू विवाद पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस साल का एशिया कप पाकिस्तान में होना चाहिए और फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो, तब मजा आएगा। उन्होंने कहा कि मैं भारत में खेलने को मिस करता हूं क्योंकि भारत में मुझे बहुत प्यार मिला है। उन्होंने कहा कि एशिया कप या तो पाकिस्तान में हो या फिर श्रीलंका में होना चाहिए।

कोहली के फॉर्म पर भी दिया बयान

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस समय जबरदस्त फार्म में हैं और टेस्ट क्रिकेट में भी शतक लगाया है। कोहली की फार्म वापसी पर शोएब ने कहा कि विराट काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनका लय में लौटना अच्छा है। उन्हें इस तरह से खेलता देख मुझे कोई हैरानी नहीं हुई क्योंकि वे शानदार खिलाड़ी है।

यह भी पढ़ें

वुमेन आईपीएल 2023: कौन है 20 साल की कनिका आहूजा? लड़कों जैसी स्टाइल वाली इस छोरी ने यूपी के खिलाफ मचाया गदर- 5PHOTOS

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna