भारत vs ऑस्ट्रेलिया 1st ODI: टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीता, केएल राहुल- रविंद्र जडेजा बने जीत के हीरो

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है।

 

IND vs AUS 1st ODI Updates.  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया की जीत के हीरो केएल राहुल रहे जिन्होंने नाबाद रहते हुए भारत को बड़ी जीत दिला दी है। केएल राहुल ने शानदार 75 रनों की पारी की खेली वहीं रविंद्र जडेजा ने 45 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 189 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं टीम इंडिया ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया है।

ऑस्ट्रेलिया के 188 रनों के जवाब में भारतीय टीम की तरफ से ईशान किशन और शुभमन गिल ने पारी की शुरूआत की लेकिन ईशान किशन सिर्फ 3 रनों पर आउट हो गए हैं। इसके बाद मिचेल स्टार्क ने लगातार दो गेंद पर 2 विकेट लिए और भारत को संकट में डाल दिया। इसके बाद भारत ने 39 रन पर चौथा विकेट भी खो दिया है। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या भी आउट हो गए। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शानदार पार्टनरशिप की है।

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए हैं 188 रन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है और टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 188 रनों पर ढेर कर दिया। पूरी टीम सिर्फ 35.4 ओवर ही खेल पाई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए जबकि सिराज ने भी तीन खिलाड़ियों को आउट किया। रविंद्र जडेजा ने दो विकेट चटकाए।

टॉस से पहले भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन स्टीव स्मिथ को पौधा गिफ्ट किया। यह पर्यावरण बचाने के लिए बीसीसीआई की तरह से पहल का हिस्सा है। टीम इंडिया में केएल राहुल की वापसी हुई है और वे मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते दिखेंगे।

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धूम मचाने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की सात महीने बाद वनडे टीम में वापसी होने जा रही है। वहीं शार्दूल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भारतीय मिडिल ऑर्डर का मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अलावा हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल भी टीम में शामिल हैं।

मिचेल मार्श- मैक्सवेल की वापसी

ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल मार्श को वापस लाया गया है और वे ट्रेविस हेड के साथ सलामी जोड़ी बनाएंगे। डेविड वार्नर को टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। 1-3 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज जीतकर अपनी साख बचाने की कोशिश करेगी और पहला मैच जो भी टीम जीतेगी, सीरीज पर कब्जा करने के उसके चांस बढ़ जाएंगे।

यह है टीम इंडिया- हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव।

यह है ऑस्ट्रेलिया की टीम- स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, लाबुसाने, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिश, मार्कस स्टोइनिश, एडम जंपा, मिशेल स्टार्क और सीन एबाट।

यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे युवराज सिंह फोटो शेयर कर कहा- "सूरज फिर चमकेगा"

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी