भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत इस समय रिकवरी मोड में चल रहे हैं। उनसे मुलाकात करने सिक्सर किंग युवराज सिंह पहुंचे। जिसकी तस्वीर युवी पाजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह खुद एक योद्धा रहे हैं, जिन्होंने 2011 में कैंसर जैसी घातक बीमारी से जंग लड़ी। उनकी लाइफ हर क्रिकेटर और शख्स को मोटिवेट करती है। ठीक इसी तरह से युवराज सिंह रिकवरी की राह पर चल रहे ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे, जिनका दिसंबर के आखिर में एक्सीडेंट हुआ था और अभी वह अपने कठिन समय से गुजर रहे हैं। इस समय युवी पाजी ने पंत से मुलाकात की और उन्हें मोटिवेट किया।
ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे युवराज सिंह
युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषभ पंत के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में ऋषभ पंत के पैर में बैंडेज बंधी हुई है और ब्लू टी शर्ट और शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, यूवी पाजी भी ऑरेंज टी शर्ट के साथ शॉर्ट्स पहने दिख रहे हैं और पंत को गले लगा रहे हैं। इस फोटो को शेयर करें युवराज सिंह ने लिखा- चैंपियन फिर से उठने जा रहा है। हम आपसे मिले यह बहुत ही मजाकिया है। मिलकर अच्छा लगा। ईश्वर आपको और ज्यादा शक्ति दें। दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और 5.5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। तो वहीं लोग यूजर्स दोनों को वॉरियर्स कह रहे हैं और पंत के जल्दी ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं।
हाल ही में दिया था हेल्थ अपडेट
बता दें कि इससे पहले ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह स्विमिंग पूल में छड़ी के सहारे चलते नजर आ रहे थे। इस वीडियो में पंत एक-एक कदम पानी में आगे बढ़ा रहे हैं और रिकवरी की राह पर चल रहे हैं। उनके इस वीडियो को देखकर फैंस भी काफी खुश हुए थे और उनकी जल्दी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
क्या वर्ल्ड कप तक हो पाएगी ऋषभ पंत की वापसी
बता दें कि 29 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाते समय ऋषभ पंत का भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसके चलते वह पिछले 3 महीने से रिकवरी मोड में है और आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाती है तो उसे भी मिस कर देंगे। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि वह वर्ल्ड कप 2023 तक टीम में वापसी कर सकते हैं, जिसकी शुरुआत इस साल के अंत में होगी।