IND vs AUS 3rd ODI: रोमांचक मैच लिए राजकोट तैयार, कैसा मौसम- यह रही पिच रिपोर्ट

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती दोनों वनडे मुकाबलों में करारी शिकस्त दी है। इसके बाद तीसरा वनडे मैच राजकोट में 27 सितंबर 2023 को खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम के दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।

 

IND vs AUS 3rd ODI. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला राजकोट में 27 सिंतबर को शेड्यूल है। दो मैचों में हार के बाद कंगारू टीम बौखलाई हुई है और वे पलटवार करने में भी माहिर हैं। यही वजह है कि राजकोट के दर्शकों को बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गजों की भी वापसी हो सकती है। क्योंकि भारत की नजर अब ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराने पर टिकी हुई है। आइए जानते हैं कैसा है राजकोट का मौसम और क्या कहती है यहां की पिच रिपोर्ट।

टीम के दिग्गजों की हो सकती है वापसी

Latest Videos

माना जा रहा है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली की वापसी हो सकती है। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव भी वापस आ सकते हैं। हालांकि इन दिग्गजों की गैर मौजूदगी में केएल राहुल ने टीम का शानदार नेतृत्व किया और दोनों वनडे मैच बेहद कंफर्टेबल तरीके से जीते हैं। भारत की नजर विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्विप की है, इसलिए माना जा रहा है कि दिग्गजों की वापसी हो सकती है। इससे पहले भारत कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्विप नहीं कर पाया है। चाहे होम ग्राउंड की बात हो या फिर विदेशी धरती पर दोनों ही टीमें वनडे में किसी के खिलाफ क्लीन स्विप नहीं कर पाई हैं। वर्ल्डकप से पहले भारत की नजर है कि वह कंगारू टीम का क्लीन स्विप करके विश्वकप में पहुंचे।

क्या कहती है राजकोट की पिच रिपोर्ट

राजकोट की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां खेले गए सभी 3 एकदिवसीय मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिला है। इस पिच पर पहली पारी का एवरेज 311 रनों का है जबकि हाइएस्ट स्कोर 340 रनों का है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 340 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। यहां सबसे कम स्कोर स्कोर दक्षिण अफ्रीका द्वारा 270 रनों का लेकिन फिर भी अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की थी। एक्सटपर्ट्स की मानें राजकोट की पिच बल्लेबाजों के स्वर्ग मानी जाती है। यह माना जा रहा है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी।

 

 

कैसा रहेगा राजकोट का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान राजकोट का टेंपरेचर करीब 33 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 65% के आसपास रहने की उम्मीद है। मौसम का पूर्वानुमान बताता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि यहां बारिश की संभावना सिर्फ 20 प्रतिशत ही है।

कैसी होगी भारत की टीम- रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर।

कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया की टीम- पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, डेविन वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबसेन, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, स्पेंसर जानसन, तनवीर, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS 2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा वनडे 99 रनों से हराया, यह रहे मैच के हीरो

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़