सार

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्डकप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी भिड़ंत इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुई। जहां बारिश से बाधित मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हरा दिया है।

IND vs AUS 2ns ODI Updates.  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला दूसरा वनडे मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 399 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया को 400 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो 2 विकेट जल्दी गंवा दिए। इसके बाद बारिश की वजह से मैच कुछ देर रूका लेकिन जब शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई और 150 रनों के भीतर ही 8 विकेट गंवा दिए। इसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 28.2 ओवरों में 217 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने मैच 99 रनों से जीत लिया है।

 

 

कैसी रही भारत की बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत की तरफ से शुभमन गिल और रितुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने पहुंचे लेकिर गायकवाड़ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गिल और अय्यर ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। 9.5 ओवर में भारत ने 79 रन बनाए तभी बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा है। इसके कुछ देर बाद मैच शुरू हो गया और शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है। इसके बाद भी दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी। श्रेयस अय्यर ने 86 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। वहीं शुभमन गिल भी शतक जड़ चुके हैं। दोनों खिलाड़ी शतक बनाकर आउट हुए। वहीं ईशान किशन ने भी 18 गेंदों पर 31 रन बनाकर विकेट गंवाया। इसके बाद केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा। वहीं सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 36 गेंद पर 71 रनों की पारी खेली। इस तरह से भारत ने 5 विकेट पर 399 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 400 रनों का टार्गेट दिया।

कैसा रहा था भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच

मोहाली में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और भारत को 277 रनों का टार्गेट दिया। वहीं, भारत की तरफ से शुभमन गिल और रितुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने के लिए उतरे हैं। दोनों खिलाड़ी जमकर खेल रहे हैं। शुभमन गिल ने शानदार तरीके से हाफ सेंचुरी जड़ दी। इसके बाद रितुराज गायकवाड़ ने भी हाफ सेंचुरी जड़ी। गिल ने 74 और गायकवाड़ ने 71 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज एडम जंपा का शिकार बने। भारत के 3 विकेट गिरे हैं लेकिन जीत के अब 20 ओवर में 100 रनों की दरकार है। सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़ा और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया और भारत को 5 विकेट से मैच जीता दिया।

भारत-ऑस्ट्रेलिया का वनडे रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच 1980 से लेकर अभ तक 147 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 82 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं जबकि 55 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। पिछले 6 मैचों का रिकॉर्ड देखें तो ऑस्ट्रेलिया और भारत बराबरी पर हैं। कंगारू टीम ने 3 और भारत ने 3 मैच ही जीते हैं।

कैसी होगी भारत की टीम- केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी।

कैसी होगी ऑस्ट्रेलिया की टीम- पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, डेविन वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबसेन, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, स्पेंसर जानसन, तनवीर, एडम जंपा, हेजलवुड।

यह भी पढ़ें

WATCH VIDEO: कप्तान के ब्लंडर पर सूर्या की आंखे बंद-जडेजा शॉक्ड, आखिर ऐसा क्या हुआ?