'बॉक्सिंग-डे टेस्ट' खेलने के पीछे क्या है राज? जानें इसका इतिहास

Ind vs Aus 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच-बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024 का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले को बॉक्सिंग-डे टेस्ट के नाम से जाना जा रहा है। आखिर इसके पीछे की वजह क्या है?

 

Boxing day test Melbourne: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024 का चौथा मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाना है। दिलबर में खेले जाने वाले इस मुकाबले को बॉक्सिंग-डे टेस्ट के नाम से जाना जाएगा। अब आपके मन में या सवाल चल रहा होगा या फिर बॉक्सिंग-डे टेस्ट क्यों खेला जाता है? इसके पीछे का क्या मतलब होता है? लिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में बताते हैं कि आखिर इसके पीछे का रहस्य क्या है। हम इस बात की जानकारी देंगे की बॉक्सिंग डे टेस्ट क्रिकेट मेलबर्न के मैदान पर ही क्यों खेला जाता है?

क्यों खेला जाता है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच?

दरअसल, बॉक्सिंग लेटेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड पर खेला जाता है। इसमें भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम भाग लेती है। इन चारों टीमों में से किसी एक का सामना जब 26 दिसंबर को मेलबर्न के मैदान पर होता है, तो उसे बॉक्सिंग-डे टेस्ट के नाम से जाना जाता है। यह मैच 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के ठीक 1 दिन बाद खेला जाता है, जिसका लगाव इस त्यौहार से से भी जुड़ा होता है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट का पहला मुकाबला साल 1950 में खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक कुल 16 ऐसे मुकाबले में भाग लिया है।

Latest Videos

 

 

क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट का महत्व?

इस खास दिन का कनेक्शन क्रिसमस से जुड़ा होता है। 25 दिसंबर को जिन लोगों को क्रिसमस बॉक्स गिफ्ट के रूप में दिए जाते हैं, उसे अगले दिन 26 दिसंबर को चर्च में जाकर खोला जाता है। विश्व के अलग-अलग देश में इसके कई मायने होते हैं। साल 1982 में 'बॉक्सिंग-डे टेस्ट' को क्रिकेट के साथ जोड़ा गया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे में भारत का प्रदर्शन

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेल है, जिसमें केवल दो मुकाबले ही भारत जीता है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी कंगारुओं का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि, भारत ने पिछले दो बॉक्सिंग लेटेस्ट मैच में जीत दर्ज किया है। साल 2020 में जब भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरे पर था उसे समय अजिंक रहाणे कप्तान थे और उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में आठ विकेट से जीत दर्जकी थी। वहीं, विराट कोहली ने 2018 में कप्तानी करते हुए बॉक्सिंग डे मैच भारत के नाम करवाया था। ऐसे में आगामी टेस्ट मैच भी भारत के लिए सफल साबित हो सकता है। अब देखने वाली बात होगी, कि क्या रोहित शर्मा पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच अपने नाम कर पाएंगे?

यह भी पढ़ें:

Kohli vs Smith: मेलबर्न के मैदान पर कौन किसपर पड़ता है भारी? देखें आंकड़े

SA vs PAK: मैच के दौरान स्टेडियम में पैदा हुआ बच्चा, खुशी से झूम उठे फैंस, VIRAL

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास