सार
SA vs PAK 3rd odi: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 36 रन से जीत दर्ज कर 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।
जोहान्सबर्ग: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में 3 मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से जीतकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान ने सभी डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करके साउथ अफ्रीका को क्लीन स्वीप कर दिया। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला गया। इस मैच के दौरान एक अजीब घटना स्टेडियम में देखने को मिली। लोगों की आंखें तब फटी की फटी रह गई, स्टेडियम में मौजूद बिग स्क्रीन पर एक खास मैसेज लिखा गया। मैच के दौरान एक कपल को बेबी पैदा हुआ। इसके बाद मैच का माहौल और भी मजेदार बन गया।
दरअसल, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरा मैच बेहद ही खास था। इस पिंक डे मुकाबले में एक अलग तरह का माहौल देखने को मिला। साउथ अफ्रीका की टीम पिक जर्सी पहन कर मैदान पर खेलने उतरी, लेकिन हार का सामना करना पड़ गया। एक तरफ जहां दर्शकों को अपनी टीम को आर्थिक देखकर दुख हो रहा था, तो वहीं दूसरी ओर स्क्रीन पर आए एक शानदार मैसेज ने सबको हंसा दिया। इस मैसेज को देखने के बाद कोई भी विश्वास नहीं कर पा रहा था कि आखिर ये क्या हुआ है?
मैच के दौरान दर्शकों को मिली दोहरी खुशी
जोहान्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले एक शख्स को बच्चा पैदा हुआ। जिसके बारे में स्क्रीन पर मैसेज करो अनाउंसमेंट किया गया। इसके अलावा एक कपल ने भरे स्टेडियम में ही अपने गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया। दोनों कपल ने दर्शकों के बीच ही इंगेजमेंट कर ली। दर्शकों ने इन दोनों मोमेंट को देखकर जमकर तालियां बजाना शुरू कर दी। सभी दर्शक खुशी से झूम उठे और शोर शराबा करने लगे। यह वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और तेजी से वायरल हो रहा है। लोग जमकर लाइक्स कमेंट्स और शेयर करने में लगे हैं।
बेकार गई हेनरिक क्लासेन की विस्फोटक पारी
बारिश के वजह से मैच पूरे 50 ओवर का नहीं हो पाया। शुरुआत में कोई बारिश के बाद मैच 47-47 ओवर का कर दिया गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवरों में 308 रन बना दिए। पाकिस्तानी बल्लेबाजों में सैम अयूब ने लगातार दूसरा शतक जोड़ दिया और 101 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान मोहम्मद रिजवान 53, बाबर आजम 52 रनों का अच्छा योगदान दिया। जवाब में साउथ अफ्रीका ने ताबड़तोड़ सुबह जरूर की लेकिन 42 ओवर में 271 के स्कोर पर सारी ढ़ेर देर हो गई। साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 43 गेंदों में 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पाक ने इस मुकाबले को 36 रन से जीत लिया।
यह भी पढ़ें:
मेलबर्न में कंगारू बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी! बुमराह के आंकड़े ने चौंकाया
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूट्रल वेन्यू फाइनल: भारत-पाक का होगा मुकाबला