सार
Ind vs Aus Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय तेजी अनुवाद जसप्रीत बुमराह का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।
Japrit Bumrah Melbourne Test record: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारत को जीत दर्ज करना बेहद ही जरूरी है। WTC फाइनल 2025 में जाने उम्मीदों को यदि बरकरार रखना है, तो टीम इंडिया को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा। भारत को जीत दिलाने में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर एक बार फिर सबकी नजरें होंगी। मेलबर्न में बुमराह का अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है।
मेलबर्न में लाजवाब है बुमराह का रिकॉर्ड
भारत के प्रीमियम तेज गेंदबाज बुमराह का रिकॉर्ड मेलबर्न के ऐतिहासिक ग्राउंड पर बेहद शानदार रहा है। जस्सी ने अब तक चार टेस्ट परियां इस मैदान पर खोली है और 15 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत भी महज 13.06 का रहा है। टीम इंडिया के लिए इस मैदान पर बुमराह एकमात्र सफल बॉलर हैं। इसके अलावा आप बाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नेवी इस मैदान पर अच्छा परफॉर्मेंस किया है। वहीं, मोहम्मद सिराज ने इसी मैदान पर अपना डेब्यू मैच खेला था। भारतीय टीम को जीत दर्ज करने के लिए बुमराह को अपने इस लय को बरकरार रखना आवश्यक होगा।
कंगारू बल्लेबाजों के लिए फिर बनेंगे चिंता का विषय
मेलबर्न के मैदान पर तेज गेंदबाजों को अच्छी-खासी मदद मिलती है। तेज और बाउंस भरी इस ग्राउंड पर बुमराह जैसे बॉलर मैच विनर साबित हो सकते हैं। मेलबर्न में ही गुमराह ने 33 रन देकर छह विकेट झटके थे। जस्सी के इस रिकॉर्ड को देखकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भी काफी चिंतित होंगे और इस पर नई रणनीति का निर्माण कर रहे होंगे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए एक बार फिर तेज गेंदबाज बुमराह सिरदर्द बन सकते हैं।
पिछले 3 मैचों में बल्लेबाजी क्रम को किया है ध्वस्त
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। उनके नाम पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट को मिलाकर अब तक 21 विकेट दर्ज हैं। इस सीरीज में अब तक उन्होंने 10.90 की औसत से गेंदबाजी की है। इतना ही नहीं, उन्होंने दो पारियों में पांच विकेट हॉल भी लिए हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट में उन्होंने 76 रन देखकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। बुमराह के खतरनाक फॉर्म को देखते हुए एक बार फिर उनसे मिलने टेस्ट में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें-
PM Modi का आर अश्विन के लिए भावुक खत, पाकिस्तान के खिलाफ कारनामे को किया याद
मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खेमे में आई आफत! चोटिल हुआ 2 मैच विनर