सार

भारतीय क्रिकेटर अभी चंदन अश्विन ने 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब उनके इस संन्यास को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नाम एक खत लिखा है।

 

PM Modi wrote a letter for R Ashwin: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया। अश्विन के इस अचानक संन्यास लेने से क्रिकेट जगत से लेकर सभी लोग हैरान हो गए। लोगों ने खिलाड़ी के प्रति अपने भावुक पोस्ट भी किए। अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महान स्पिनर को खत लिखा है और उनके फ्यूचर की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने उनके लिए लिखा कि ऐसे समय में अपने कैरम बॉल फेंकी, जब लोग आपसे ऑफ ब्रेक की उम्मीद कर रहे थे। लोग 99 नंबर की जर्सी को हमेशा याद रखेंगे।

दरअसल, भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रवि अश्विन ने 18 दिसंबर को अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था। इस संन्यास पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके लिए एक खत लिखा है।

पीएम मोदी ने अश्विन के योगदान को सराहा

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि “आपके सूझबूझ और टीम इंडिया के प्रति त्याग के लिए लोग जानेंगे। आईसीसी t20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ आपके द्वारा खेली गई आखिरी शॉट पर लोगों ने खूब तालियां बजाई थीं। उसे गेम से पहले आपने जिस तरह से गेंद को छोड़ दिया और उसे वाइड बनाकर एक रन में तब्दील कर दिया, वह आपकी सूझबूझ को दर्शाता है। हम सभी आपके उसे पाल को याद करते हैं जब आपकी मां हॉस्पिटल में एडमिट थीं। चेन्नई में जब भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति पैदा हुई, तब आप अपने परिवार से कनेक्ट नहीं हो पा रहे थे। जिस तरह से अपने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली, वह आपके खेल के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है। आपके सभी चाहने वाले 99 नंबर की जर्सी को हमेशा मिस करेंगे। आपके उसे पाल को लोग हमेशा याद रखेंगे, जब आपने क्रिकेट के मैदान पर अपना पहला कदम डाला था।”

 

 

पीएम मोदी ने आगे का लिखा "आपके द्वारा दिए गए 765 विकेट टीम इंडिया के लिए काफी विशेष है। अपने जिस तरह से सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है, वह दिखता है कि आप कैसे पिछली कई वर्षों में भारतीय टीम को एक नई ऊंचाई पर ले गए। अपने गेंद के साथ बल्ले से भी शानदार खेल दिखाया है और शतक लगाकर ऑलराउंडर होने की क्षमता को सभी के सामने रखा। अपने अपने बल्लेबाजी से भी सिडनी टेस्ट में कमल का प्रदर्शन किया था, जो देश के लिए कभी ना भूलने वाला पल है।"

 

 

14 साल में हासिल किया बड़ा मुकाम

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 14 सालों तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला। भारतीय टीम के लिए उन्होंने 27 मुकाबले खेले। जिस तरह से उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 765 विकेट चटकाए हैं, वह उनकी महानता को दर्शाता है। अश्विन के नाम टेस्ट में 537, ODI में 156 और t20i में 72 विकेट है। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 4394 रन बनाए हैं। अश्विन के द्वारा दिया गया यह योगदान टीम इंडिया के सभी समर्थक कभी नहीं भूल पाएंगे।

यह भी पढ़ें-

मेलबर्न में कोहली, बेंगलुरु में लफड़ा! क्रिकेटर के पब पर जारी हुआ नोटिस

मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खेमे में आई आफत! घायल हुआ 2 मैच विनर