सार

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत-पाकिस्तान मैचों के लिए वेन्यू तय। यूएई में होंगे रोमांचक मुकाबले। पीसीबी और आईसीसी के बीच सहमति।

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के सभी वेन्यू फाइनल कर लिए गए हैं। मेजबान पीसीबी ने यह कंफर्म किया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सारे मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित हैं। इंडिया-पाकिस्तान के मैच यूएई में खेले जाएंगे। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है तो सेमीफाइनल भी दुबई में ही खेला जाएगा। पीसीबी ने आईसीसी के प्रस्ताव को मान लिया है।

यूएई और पीसीबी अध्यक्षों की मीटिंग के बाद हुआ फाइनल

पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को तटस्थ स्थल के रूप में चुना है। पीसीबी ने न्यूट्रल वेन्यू के फैसले के बारे में आईसीसी को औपचारिक रूप से सूचित कर दिया है। अब भारत और पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी मैच यूएई में होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तटस्थ स्थल के बारे में फैसला मेजबान पाकिस्तान को करना था। उन्होंने बताया कि मोहसिन नकवी और शेख अल नाहयान के बीच मीटिंग के बाद अंतिम फैसला कर लिया गया है। नाहयान, यूएई क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट हैं। वह इन दिनों पाकिस्तान में हैं।

2028 तक भारत-पाकिस्तान के सारे मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे

आईसीसी के एक्जीक्यूटिव बोर्ड ने गुरुवार को यह बताया कि चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 से लेकर 2028 तक आईसीसी द्वारा आयोजित होने वाले सभी प्रतियोगिताओं में भारत-पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर ही होंगे। यह व्यवस्था सबसे पहले आगामी ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान द्वारा आयोजित) पर लागू होगी। चैंपियन्स ट्रॉफी अगले साल फरवरी और मार्च 2025 में खेली जाएगी। इसके अलावा ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 (भारत द्वारा आयोजित) और ICC पुरुष T20 विश्व कप 2026 (भारत और श्रीलंका द्वारा आयोजित) पर न्यूट्रल वेन्यू अरेंजमेंट लागू रहेगा। 2028 में ICC महिला T20 विश्व कप भी इसी व्यवस्था के अंतर्गत आयोजित है। इसकी मेजबानी पाकिस्तान को करनी है।

भारत-पाकिस्तान के रिश्ते खराब होने के बाद खेल संबंध भी बिगड़े

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले एक दशक से राजनयिक रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। दोनों देशों के बीच खराब हुए रिश्तों का प्रभाव क्रिकेट संबंधों पर भी पड़े हैं। दोनों देशों के बीच आखिरी सीरीज 2012-13 में आयोजित की गई थी जब पाकिस्तान ने पांच मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था।

यह भी पढ़ें:

मेलबर्न में कंगारू बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी! बुमराह के आंकड़े ने चौंकाया