IND vs AUS ODI Timing: भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला ODI मैच कितने बजे से शुरू होगा?

Published : Oct 18, 2025, 01:42 PM IST
India vs Australia ODI Timing

सार

India vs Australia ODI Timing: कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी लंबे समय बाद नजर आने वाली है। 

India vs Australia 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 19 अक्टूबर को ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस दौरे के लिए जमकर तैयारी कर रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 7 महीने के बाद भारतीय जर्सी में नजर आने वाले हैं। वहीं, शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। हिटमैन रोहित अब बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलते हुए दिखेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरा भारतीय टीम के लिए काफी चुनौतिपूर्ण होता है। ऐसे में दोनों टीमों के मुकाबले देखने के लिए फैंस उत्साहित रहते हैं। इसी बीच आइए हम आपको बताते हैं कि लाइव मैच कब शुरू होगा...

ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार शुरू होगा वनडे मुकाबला

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है, जहां की टाइमिंग और भारत के समय में काफी अंतर होता है। वैसे तो, वनडे क्रिकेट दोनों टीमों के बीच जब भारत में खेली जाती है, तो भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 या 3:00 बजे शुरू होती है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में टाइमिंग अलग होगी। पहला मुकाबला पर्थ में होने वाला है। ऐसे में दिल्ली और पर्थ के बीच समय में करीब 2:30 घंटे का अंतर होता है। इसलिए दोनों टीमों के बीच मैच अलग समय पर खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे कितने बजे शुरू होगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में होने वाला पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा। ऐसे में भारतीय दर्शक इस मैच को इसी समय पर लाइव देख सकते हैं, टॉस आधे घंटे पहले सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। दोनों टीमों के बीच कुल 3 वनडे मुकाबले होने हैं, जो इसी समय के अनुसार खेल जाएगा। दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड बेहद ही कमाल के रहे हैं।

और पढ़ें-19 अक्टूबर को रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, बनेंगे ऐसा करने वाले 5वें भारतीय

भारत-ऑस्ट्रेलिया के वनडे सीरीज कहां देख सकते हैं?

दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। हिंदी में स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी और इंग्लिश के लिए स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर देख सकते हैं। वहीं, जियो हॉटस्टार पर इसका ऑनलाइन लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के पिछले 10 वनडे में हेड टू हेड आंकड़े

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पिछले 10 वनडे मुकाबले पर नजर डालें, तो भारतीय टीम का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। टीम इंडिया ने 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 4 मैच ऑस्ट्रेलिया के खाते में गए हैं। पिछले बार दोनों टीमों का सामना आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में हुआ था, जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4 विकेट से मात दे दी थी और फाइनल में जगह बनाई थी। विराट कोहली ने उस मैच में 84 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।

और पढ़ें- विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही भाई ने किया चौंकाने वाला पोस्ट, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!