
RCB For Sale: इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल के इंतजार के बाद अपनी पहली ट्रॉफी जीती है। इस जीत के साथ ही फ्रेंचाइजी को लेकर एक बड़ी चर्चा शुरू हो गई। खबर है कि आरसीबी को नया मालिक मिल सकता है। आरसीबी के मौजूदा मालिकाना हक ब्रिटिश शराब कंपनी के डियाजियो के पास है, लेकिन वो लगभग दो अरब डॉलर (17,592 करोड़) में इसे बचने की योजना बना रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, 6 ऐसी कंपनियां है जो आरसीबी को खरीदने के लिए इच्छुक हैं।
और पढ़ें- RCB की जीत के बीच माल्या का खुलासा, क्या था टीम खरीदने का असली मकसद?
ये खामोशी नहीं शोक था… बेंगलुरु हादसे पर 3 महीने बाद बोली RCB
रिपोर्ट के अनुसार, अदार पूनावाला इस रेस में सबसे आगे हैं। वो इसके लिए अमेरिकी इन्वेस्टर्स के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं। वो पहले भी आईपीएल में निवेश करना चाहते थे और आरसीबी के जरिए उनका ये सपना पूरा हो सकता है।
बता दें कि आईपीएल 2025 जीतने के बाद बेंगलुरु में आरसीबी ने एक मार्च किया था, जहां भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद टीम की बिक्री की अफवाह तेज हो गई थी। इतना ही नहीं आरसीबी के ओनर डियाजियो का ये मेन बिजनेस नहीं है, इसलिए वो इसे बेचकर अपने शराब के बिजनेस पर ध्यान देना चाहते हैं। वहीं, आईपीएल जीतने के बाद आरसीबी की ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ी है, इसलिए ये फ्रेंचाइजी को बेचने का सही समय माना जा रहा है।