
Pakistan vs New Zealand Possible Playing 11: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में अपनी बची कुची लाज बचाने के लिए पाकिस्तान महिला टीम शनिवार, 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है। इस पूरी सीरीज में पाकिस्तान महिला टीम की परफॉर्मेंस बेहद निराशाजनक रही। चार में से उसे तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बेनतीजा रहा। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम टॉप 4 में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ एड़ी चोटी का जोर लगाना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैच के पॉसिबल प्लेइंग 11 और दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड...
वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 9 मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली है, जबकि दो मैच पाकिस्तान जीत पाई है। ऐसे में पाकिस्तान टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी, क्योंकि आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में अभी तक उसका खाता नहीं खुला है। चार मुकाबले में उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एक मैच बारिश के चलते रद्द भी हो गया। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम की बात की जाए तो 4 में से 1 मुकाबला जीत कर 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बेनतीजा भी रहा, जिसके चलते वो प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें नंबर पर है। अगर वो पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करती है, तो चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी।
और पढ़ें- Women's ODI World Cup 2025: कल का मुकाबला कौन जीता?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड वूमेन वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 19 वां मैच श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 से शुरू होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट ढाई बजे टॉस के साथ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा जियो हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। आप एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी मैच से जुड़े ताजा अपडेट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Ellyse Perry: क्रिकेट और फुटबॉल की मल्टीटैलेंटेड सुपरस्टार की 8 खूबसूरत PICS
न्यूजीलैंड वूमेन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ब्री इलिंग और ईडन कार्सन।
पाकिस्तान वूमेन: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज़, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू और सादिया इकबाल।