
SLW vs SAW, Women's World Cup 2025: श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 18वां मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच में अफ्रीका ने 10 विकेट से जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 20-20 ओवर का खेला गया था, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने बोर्ड पर सिर्फ 105 रन ही लगा पाई। जवाब में साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर ने एकतरफा मैच अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गया है। वहीं, अफ्रीका महिला टीम ऊपर निकल गई है।
इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पारी की शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन पहले पावरप्ल की समाप्ति तक बारिश ने एंट्री मारी और सब बर्बाद कर दिया। काफी देर के बाद बारिश रुकी और मैच 20-20 ओवर का हो गया। श्रीलंका ने तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट जल्दी गंवा दिया और पूरी पारी 105 पर अटक गई। विश्मी गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। नीलाक्षी डी सिल्वा की बल्ले से 18 और कप्तान चमारी अटपट्ट ने 11 रन बनाए। एच एम समरविक्रमा ने 13 और कविशा दिलहरी ने 14 रनों का योगदान दिया।
बारिश का फायदा साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने अच्छी तरह से उठाया। नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके। मरिज़नने कप्प ने भी 5 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को जाल में फंसाया, जबकि 1 विकेट नदीन डी क्लर्क के खाते में गया।
और पढ़ें- BAN vs AUS, Women's ODI World Cup 2025: कल का मुकाबला कौन जीता?
जवाब में साउथ अफ्रीका को DLS मेथड से 20 ओवर में 121 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे बिना विकेट खोए ही हासिल कर लिया। कप्तान लॉरा वॉल्वर्ट ने लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों पर 60 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, ताजमीन बिट्स ने भी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। ताजमीन के बल्ले से 42 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के के मदद से 55 रन निकले। दोनों ने नाबाद खड़े रहकर मैच को सिर्फ 14.5 ओवर में खत्म कर दिया।
श्रीलंका महिला टीम प्लेइंग 11: चमारी अटपट्ट (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता माधवी समाराविक्रमा, विश्मी गुणरत्ने, कविशा दिलहरी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अंशुका संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंदिका कुमारी, अचिनी कुलासूर्या, उद्देश्यिका प्रबोधिनी, इनोका राणावीरा।
साउथ अफ्रीका महिला प्लेइंग 11: साउथ अफ्रीका महिला प्लेइंग 11: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेरी डर्कसेन, मरिज़नने कप्प, कराबो मेसो (विकेटकीपर) , सीएल ट्रायोन, नदीन डी क्लर्क, नोंदुमिसो शांगेज़, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
और पढ़ें- SL vs SA, Women's World Cup 2025: आज के मैच का टॉस कौन जीता?