19 अक्टूबर को रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, बनेंगे ऐसा करने वाले 5वें भारतीय

Published : Oct 17, 2025, 08:10 PM IST
Rohit Sharma, India vs Australia 2025

सार

Rohit Sharma Achievement: 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में रोहित शर्मा नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं। पहले मुकाबले में मैदान पर आते ही वो इतिहास के पन्ने में छप जाएंगे। यह मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। 

Rohit Sharma, India vs Australia 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 मैचों की टी20i सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। 19 अक्टूबर को पहला वनडे पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। लंबे समय के बाद टीम इंडिया एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौर पर गई है, जिसमें रोहित शर्मा भी शामिल हैं। हालांकि, इस बार रोहित बतौर कप्तान खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वो केवल एक बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे, क्योंकि टीम की कमान शुभमन गिल के पास होगी। लेकिन, इसके बावजूद हिटमैन पहले वनडे में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित बनाएंगे नया रिकॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए कई बड़े योगदान दिए हैं। देश हो या फिर विदेश, हर जगह जाकर उन्होंने अपने बल्ले का परिचय दिया है। इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने देश के लिए खेलते हुए बनाए हैं। बतौर बल्लेबाज सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने से लेकर छक्कों तक का जबरदस्त रिकॉर्ड रोहित ने अपने बल्ले से बनाए हैं। 19 अक्टूबर को एक ऐसा रिकॉर्ड बना देंगे, जो बहुत कम भारतीय क्रिकेटर कर पाए हैं। वो सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज के क्लब में शामिल होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित रचेंगे इतिहास

हिटमैन रोहित शर्मा ने अभी तक भारत के लिए 273 वनडे, 159 टेस्ट और 67 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। कुल मिलाकर यह आंकड़ा 499 हो जाता है। ऐसे में रोहित जब 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहला वनडे खेलने उतरेंगे, तो उनका वह 500वां मुकाबला होगा। उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होने वाली है। गली क्रिकेट से आकर टीम इंडिया के लिए 500 अंतराष्ट्रीय मैच खेलना उनके लिए बहुत बड़ा क्षण होने वाला है। इस मुकाम तक काफी कम प्लेयर पहुंच पाए हैं।

  • सचिन तेंदुलकर: 664 मैच
  • विराट कोहली: 550 रन
  • एमएस धोनी: 535 मैच
  • राहुल द्रविड़: 504 मैच
  • रोहित शर्मा: 499

और पढ़ें-सचिन के एक बड़े रिकॉर्ड पर खतरे की घंटी, रोहित शर्मा और विराट कोहली रचने वाले हैं इतिहास

वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी के किंग हैं रोहित शर्मा

तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से टीम इंडिया के लिए बड़े योगदान दिए हैं। उन्होंने 273 वनडे में 48.77 की औसत, 92.80 की स्ट्राइक रेट से 11168 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 58 अर्धशतक निकले हैं। रोहित ने 3 डबल सेंचुरी इस फॉर्मेट में लगाई है, जो आजतक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया है। इसके अलावा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 264 भी इन्हीं के नाम है। उनके बल्ले से 1045 चौके और 344 छक्के मारे हैं।

और पढ़ें- 7 दिन के अंदर विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में चाहिए सिर्फ 1 शतक

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!