
IND vs AUS ODI Series 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। भारतीय टीम लबे समय बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे और टी20i सीरीज खेलने गई है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं। दोनों दिग्गज खिलाड़ी वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि टी20i से संन्यास ले चुके हैं। आखिरी बार दोनों मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एकसाथ भारतीय जर्सी में दिखे थे। टीम इंडिया इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कदम रख चुकी है। इस बार कोहली के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार अवसर होगा। 3 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला, तो नया इतिहास रच देंगे। वो एक फॉर्मेट में 52 शतक मारने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक यह रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन ने बनाए हैं। वहीं, कोहली फिलहाल 51 शतक लगाकर दूसरे नंबर पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर ने 51 शतक लगाए हैं, जबकि विराट ने वनडे में 51 मारे हैं।
और पढ़ें- 'कोई गारंटी नहीं...,' रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? एबी डिविलियर्स ने कर दिया खुलासा
विराट कोहली वनडे क्रिकेट के किंग कहे जाते हैं, क्योंकि उनका करियर ही कुछ ऐसा रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 302 वनडे खेले हैं। इस दौरान 290 इनिंग्स में 57.88 की औसत और 93.35 की स्ट्राइक रेट से 14181 रन बनाए हैं। उनके नाम 51 शतक और 74 अर्धशतक दर्ज है। विराट ने अपने बल्ले से 1325 चौके और 152 छक्के भी मारे हैं। आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के पांचवें बल्लेबाज भी हैं।
हालांकि, विराट कोहली अभी भी वनडे क्रिकेट में रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर से काफी पीछे रह गए हैं। सचिन ने अपने पूरे करियर में 18426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 463 मैचों में 452 इनिंग्स खेली है। उनका औसत 44.83 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 86.32 है। सचिन के नाम 49 शतक और 96 शतक दर्ज हैं, वहीं सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 200 है। सचिन ने वनडे में 2016 चौके और 195 छक्के मारे हैं। वहीं, 20 बार डक आउट हुए हैं।
और पढ़ें- सचिन के एक बड़े रिकॉर्ड पर खतरे की घंटी, रोहित शर्मा और विराट कोहली रचने वाले हैं इतिहास