IND vs AUS 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी लंबे समय बाद टीम इंडिया में नजर आने वाली है। इसके अलावा दोनों के पास सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। 

Virat Kohli and Rohit Sharma in Australia: भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, जिसमें 3 मैचों की पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान टीम इंडिया के 2 दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा भी प्लेइंग 11 में खेलते नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ी बतौर बल्लेबाज लंबे समय के बाद एकसाथ टीम में दिखेंगे, क्योंकि रोहित अब कप्तान नहीं हैं। वहीं, 7 महीने के बाद वनडे क्रिकेट में दोनों की वापसी हो रही है। इस दौरे पर रो-को के पास सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार अवसर होगा। ऑस्ट्रेलिया की धरती दोनों बल्लेबाजों को रास आती है।

विराट-रोहित दोनों सचिन तेंदुलकर का कौन-सा रिकॉर्ड तोड़ेंगे?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब विराट कोहली और रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज मैदान पर आएंगे, उनके निशाने पर सचिन ने का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने का चांस होगा। 'गॉड ऑफ क्रिकेट' कहे जाने वाले सचिन एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने कंगारूओं की धरती पर जाकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन के नाम 47 मैचों की 46 पारियों में 1491 रन हैं और इस दौरान उनका औसत 34.56 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया में जाकर सचिन के नाम 1 शतक और 10 अर्धशतक भी शामिल है। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 117 रन है।

और पढ़ें- 'कोई गारंटी नहीं...,' रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? एबी डिविलियर्स ने कर दिया खुलासा

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से कितने दूर हैं विराट कोहली?

सचिन तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया में 1491 रन हैं और विराट कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 164 रन दूर हैं। किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर 29 मुकाबले खेले हैं और 29 पारियों में 51.90 की जबरदस्त औसत से 1327 रन बनाए हैं। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया में 5 सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। वही उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 133 रन रहा है। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट को 3 मौके मिलेंगे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक या तीन अर्धशतक की जरूरत होगी।

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से रोहित शर्मा कितने दूर हैं?

वहीं, रोहित शर्मा की बात करें, तो वो भी सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड से 163 रन दूर हैं। हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जाकर 30 मुकाबले खेले हैं और उतनी ही पारियों में 53.49 की औसत से 1328 रन बनाए हैं। हिटमैन के बल्ले से पांच शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। ऑस्ट्रेलिया के पिच पर उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 171 रहा है। इसके अलावा इनके ऊपर अब कप्तानी का दबाव भी नहीं होगा, जिसके चलते वो बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो सकते हैं।

और पढ़ें- India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI में विकेटों की झड़ी लगाने वाले 4 भारतीय गेंदबाज