Sri Lanka W vs South Africa W: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 18वां मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है। अंक तालिका में श्रीलंकाई टीम सातवें और साउथ अफ्रीकी तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका के लिए अहम मैच है।
SL vs SA, Womens world cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 18वां मुकाबला श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के नजरिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। इस निर्णायक मैच में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पिछला मैच बारिश के चलते रद्द हुआ था, जिसमें श्रीलंका को 1 अंक मिले थे। इसके अलावा अभी तक टूर्नामेंट में जीत नहीं मिली है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम पिछला मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीतकर पहुंची है। कोलंबो में स्पिन को काफी मदद मिलता है।
श्रीलंकाई स्पिनरों से साउथ अफ्रीका को बड़ा खतरा
आर प्रेमदासा स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के सामने सबसे बड़ा खतरा श्रीलंकाई स्पिनर हो सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करती हुई श्रीलंका की टीम यदि 250 से 270 के बीच का टारगेट बोर्ड पर लगाती है, तो यह स्कोर काफी चुनौतिपूर्ण होने वाला है। श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन में सुगंदिका कुमारी और इनोका रणावीरा की स्पिन जोड़ी है, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान कर सकती है। इनके सामने अफ्रीका के बल्लेबाजों को थोड़ा संभलकर खेलने की जरूरत होगी।
और पढ़ें- स्मृति मंधाना को ICC से मिला खास अवॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से मचाया था धमाल
श्रीलंका के इन मध्य क्रम बल्लेबाजों पर होंगी नजरें
श्रीलंका महिला टीम में अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी कमजोरी उनकी बल्लेबाजी दिखी है। खासकर मिडिल ऑर्डर में दम नहीं दिखा है, जैसा कि एक बड़े स्टेज पर होना चाहिए। कप्तान चमारी अटपट्ट और नीलाक्षी डी सिल्वा को छोड़ दें, तो कोई भी बल्लेबाज कुछ ज्यादा योगदान अब तक नहीं दे पाया है। अटपट्ट के बल्ले से शुरुआत मिली है, लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाई है। उनके बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अच्छी और लीडर वाली इनिंग की जरूरत होती। वहीं, मध्यक्रम को बल्ले से फॉर्म दिखाना होगा।
साउथ अफ्रीका के पास मौजूद है अच्छी बल्लेबाजी
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के पास अच्छी बल्लेबाजी के विकल्प मौजूद हैं, जो मुश्किल परिस्थिति में रन बना सकते हैं। कप्तान लॉरा वॉल्वर्ट पर टीम की नजरें होंगी, जिन्होंने भारत के खिलाफ 77 रनों की अच्छी पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ भी अच्छी शुरुआत मिली थी और 36 रन बनाए थे। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी इस बल्लेबाज के ऊपर निगाहें रहेंगी। तजमिन बिट्स का बल्ला पिछले 2 मैचों में नहीं चला है और खाता भी नहीं खोल पाई हैं, लेकिन इस बल्लेबाज के पास रन बनाने की काबिलियत है। इन दोनों मैचों से पहले इन्होंने शतक लगाया था।
श्रीलंका महिला टीम प्लेइंग 11: चमारी अटपट्ट (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता माधवी समाराविक्रमा, विश्मी गुणरत्ने, कविशा दिलहरी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अंशुका संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंदिका कुमारी, अचिनी कुलासूर्या, उद्देश्यिका प्रबोधिनी, इनोका राणावीरा।
साउथ अफ्रीका महिला प्लेइंग 11: साउथ अफ्रीका महिला प्लेइंग 11: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेरी डर्कसेन, मरिज़नने कप्प, कराबो मेसो (विकेटकीपर) , सीएल ट्रायोन, नदीन डी क्लर्क, नोंदुमिसो शांगेज़, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
और पढ़ें- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका महिला टीम: ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का रोमांचक मुकाबला
