
Virat Kohli Brother Social Media Post: भारतीय क्रिकेट फैंस के दिमाग में इस समय सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने जा रही वनडे और टी20i सीरीज चल रहा है। लंबे समय के बाद टीम इंडिया में दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा के एंट्री हुई है। 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें दोनों खेलते दिखेंगे। इस दौरे के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कदम रख चुकी है और जमकर अभ्यास भी कर रही है। वहीं, विराट कोहली भी नेट में लगातार अभ्यास करने में जुटे हैं। पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है। लेकिन, विराट के भाई ने विकास कोहली के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।
किंग विराट कोहली आखिरी बार मार्च 2025 में भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए थे। टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैंपियन बनीं, उसमें इस खिलाड़ी का बड़ा योगदान रहा था। लेकिन उसके बाद वह मैदान से लगातार बाहर रहे और अब करीब 7 महीने के बाद भारतीय जर्सी में नजर आने वाले हैं। मैदान पर उनके प्रदर्शन को देखने के लिए फैंस पूरी तरह उत्साहित हैं। कुछ रिपोर्ट में कहे जा रहे हैं, कि उनके लिए यह आखिरी दौर हो सकता है। ऐसे में फैंस विराट को क्रिकेट पर जी भर के देखने के लिए बेताब हैं। पर्थ का मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा। इस स्टेडियम की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं।
इस मुकाबले से पहले विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली के एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने सनसनी मचा दी है। विराट के भाई ने गलत न्यूज़ और फेक रिपोर्ट्स देने वालों पर अपना स्टेटमेंट दिया है। उन्होंने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि,
मुझे इन दिनों फेक न्यूज और गलत जानकारी फैलाने से कोई हैरानी नहीं है... कुछ लोग इतने फ्री बैठे हैं और ऐसा करने के लिए उनके पास काफी समय है। आप सभी को इसके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
और पढ़ें-'कोई गारंटी नहीं...,' रोहित-विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? एबी डिविलियर्स ने कर दिया खुलासा
दरअसल, विराट कोहली के भाई का पोस्ट उसे समय आया जब कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावे किए जा रहे हैं, कि विराट और अनुष्का लंदन में शिफ्ट हो चुके हैं। इसके अलावा भी यह कहे जा रहे हैं, कि दोनों अपने बच्चों के साथ वहीं पर जीवन बिताने का प्लान कर लिए हैं। वहीं, किंग कोहली ने अपना गुरुग्राम वाला घर अपने भाई को दे दिया है। 80 करोड़ रुपए के घर का जनरल पावर और अटॉर्नी (कानूनी अधिकार) अपने भाई विकास कोहली को दे दिया है।
और पढ़ें- 7 दिन के अंदर विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में चाहिए सिर्फ 1 शतक