ना'पाक हरकत के बाद अफगानिस्तान का एक्शन, 3 क्रिकेटर की मौत के बाद सीरीज से नाम वापस

Published : Oct 18, 2025, 08:41 AM ISTUpdated : Oct 18, 2025, 09:00 AM IST
3 Afghanistan cricketers killed in Pakistan attack

सार

3 Afghanistan cricketers killed in Pakistan attack: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ रहा है। पाकिस्तान के हमले में तीन क्रिकेटर्स की मौत हो गई, जिसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है।

Pakistan Afghanistan Conflict 2025: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहले भारत और अफगानिस्तान के साथ युद्ध कर वो अपनी ही बेज्जती करवा रहा है। शनिवार सुबह पाकिस्तान के हमले में तीन अफगान क्रिकेटर की मौत की खबर आई है। जिसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शोक जताते हुए बड़ा फैसला लिया है। इसके अलावा राशिद खान समेत कई इंटरनेशनल अफगान खिलाड़ियों ने इस हमले की निंदा की है और आगामी ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा रद्द करने की बात भी कही है।

पाकिस्तान हमले में हुई 3 क्रिकेटर की मौत

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव दिख रहा है। शुक्रवार को सीजफायर पर आपसी सहमति बनने के बाद तालिबान ने पाकिस्तान पर अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक करने का आरोप लगाया। पाकिस्तान ने कई जिलों में हवाई हमले किए, इन हमलों में तीन अफगानिस्तान क्रिकेटर की मौत हो गई। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के हमले में अपने तीन क्रिकेटर की मौत की पुष्टि भी की और उनकी मौत पर गहरा दुख जताया है। ACB ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 

ये दुखद घटना पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले में हुई, जहां पाकिस्तान के हमले में अफगान क्रिकेटर कबीर, सिबगातुल्‍ला और हारून समेत 8 लोगों की मौत हुई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये खिलाड़ी पक्तिका की राजधानी शराना में एक मैच खेलने गए थे, तभी ये हमला हुआ।

 

और पढ़ें- पाकिस्तान-तालिबान जंग के बीच अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, जमीन के 10 KM अंदर था केंद्र

पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ अफगानिस्तान पर दागे बम, तालिबान बोला-अब उसे कौन बचाएगा

पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान का कड़ा रुख

इस घटना के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने आगामी टी 20 सीरीज से नाम वापस लेने का फैसला किया है। ये सीरीज नवंबर के आखिरी में खेली जानी थी। एसीबी के अलावा राशिद खान ने एक्स पर लिखा- 

मैं पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक में मारे गए आम नागरिकों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। इस हमले में बच्चे, महिलाएं और युवा क्रिकेटर ने अपनी जान गवाई। ये बहुत ही गलत एक्ट है। जिसमें आम लोगों को निशाना बनाया गया है। मैं एसीबी के फैसले का स्वागत करता हूं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से नाम वापस लिया गया। मैं इस बुरे समय में अपने लोगों के साथ खड़ा हूं। हमारे लिए हमारा देश किसी भी चीज से पहले है।

 

राशिद के अलावा फजलहक फारूखी, गुलबदीन नईब जैसे कई अफगानिस्तान के इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और खिलाड़ियों की मौत पर दुख जताया है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Jasprit Bumrah Birthday: महंगी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, लग्जरी लाइफ जीते हैं बुमराह
IND vs SA, 3rd ODI: 2025 का आखिरी वनडे मैच, भारत- साउथ अफ्रीका कौन जीतेगा आखिरी मैच का रण?