भारत ने आस्ट्रेलिया को चौथे मैच में हराने के साथ सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाई

Published : Dec 01, 2023, 11:22 PM IST
Axar Patel

सार

भारतीय टीम ने सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। भारत अबतक 136 टी20 इंटरनेशनल मैच जीत चुका है जबकि पाकिस्तान के नाम 135 जीत का रिकॉर्ड है।

India Vs Australia T20 series: भारत-आस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज के चौथे मैच में इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है। चौथा मैच जीतने के साथ भारत ने सीरीज को 3-1 से जीत लिया है। वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 टूर पर आई आस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की सीरीज खेलने के लिए रूकी थी। भारत ने इस मैच को जीतने के साथ एक और रिकॉर्ड भी बना लिया है। भारतीय टीम ने सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। भारत अबतक 136 टी20 इंटरनेशनल मैच जीत चुका है जबकि पाकिस्तान के नाम 135 जीत का रिकॉर्ड है। तीन विकेट लेने वाले अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है।

भारत ने बनाई अजेय बढ़त

पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच का टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारतीय बल्लेबाजों ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 174 रन बनाएं। भारत के आतिशी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 46 रन बनाएं। इंडियन टीम ने ओपनिंग शानदार की लेकिन मध्यम क्रम लड़खड़ा गया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 37 तो रुतुराज गायकवाड़ ने 32 रनों का योगदान दिया। श्रेयस अय्यर और कप्तान सूर्य कुमार यादव के जल्दी आउट होने के बाद रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने क्रीज संभाला। रिंकू ने 29 गेंदों पर 46 रन तो जितेश शर्मा ने 19 गेंदों पर 35 रन बनाएं।

आस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करने में रही नाकाम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम शुरू से लड़खड़ाती दिखी। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 31 रन बनाया लेकिन जोस फिलिप 8 रन ही बना सके। टिम डेविड ने 19, मैथ्यू शार्ट ने 22 और मैथ्यू वेड ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया। लेकिन टीम को हार से बचा नहीं सके। अक्षर पटेल ने तीन विकेट झटके तो दीपक चाहर को दो विकेट मिले। रवि बिश्नोई और आवेश खान को एक-एक विकेट मिले।

यह भी पढ़ें:

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान, विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी का नाम वनडे और टी20 में नहीं

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL