
Mitchell Marsh Controversy. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने वर्ल्डकप ट्रॉफी पर रखने के मामले में पहली बार बयान दिया है। मिचेल मार्श की यह फोटो वर्ल्डकप जीत के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई थी। खासकर, भारत में इस तस्वीर को लेकर जमकर बवाल हुआ और लोगों ने मिचेल मार्श को खूब खरी-खोटी सुनाई। हालांकि इन सबसे अंजान मिचेल मार्श ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया, जिसकी वजह से यह फोटो सुर्खियों में बनी रही। यूजर्स ने जितनी चर्चा ऑस्ट्रेलिया की जीत और भारत की हार की नहीं की, उससे ज्यादा चर्चा मिचेल मार्श पर की गई।
मिचेल मार्श ने क्या जवाब दिया
मार्श ने एसआएन से बातचीत के दौरान कहा कि उनका वर्ल्डकप ट्रॉफी के अनादर का कोई विचार नहीं था और मुझे उस फोटो में कुछ भी अनादर करने जैसा नहीं दिखा। इसका कोई मतलब भी नहीं है। इस तस्वीर के बारे में मैंने बहुत ज्यादा सोच विचार भी नहीं किया। मैंने सोशल मीडिया पर चल रही क्रिया प्रतिक्रिया को भी नहीं देखा है। सच पूछिए तो इसमें ऐसा कुछ भी नहीं कि मुझे कुछ कहना पड़े। मार्श ने कहा कि यह अपने आप ही बंद हो गया। जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर छठीं बार क्रिकेट विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है।
मिचेल मार्श की कंट्रोवर्सी वायरल
मिचेल मार्श भले ही इस फोटो के बारे में कुछ नहीं बोले लेकिन भारत में इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी गई। मिचेल मार्श के अलावा एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल था, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को दूध पीता बच्चा दिखाया गया है और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पिता की तरह दर्शाया गया है। इस मीम को कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी लाइक किया जिसके बाद बवाल मच गया था। हालांकि बाद में सब कुछ शांत हो गया।
क्या कहते हैं पैट कमिंस
कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्डकप के सबसे बड़े मोमेंट को याद करते हुए कहा का जब मैंने विराट कोहली को आउट किया तो 1 लाख दर्शक खामोश हो गए। पूरे स्टेडियम में चुप्पी छा गई थी। तब मैंने जश्न मना रहे अपने प्लेयर्स को रोका। यह विराट के लिए पब्लिक की भावना थी, जिसका हमें सम्मान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें
क्यों काट दी गई रायपुर स्टेडियम की बिजली? आज होना है भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा T20 मैच