Mitchell marsh: वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखने के बाद पहली बार सफाई देते नजर आए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिशेल मार्श, जानें क्या कहा

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी, जिसमें वह वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के ऊपर पैर रखे नजर आए थे। अब इस मामले पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने अपनी सफाई दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद भी यह सीजन चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के एक ऑलराउंडर मिशेल मार्श की वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का अपमान करते हुए उसपर पैर रखे एक फोटो वायरल हुई थी। जिसके बाद मिशेल मार्श की खूब किरकिरी हुई थी और उनके इस जेस्चर को अपमानजनक तक बताया गया। अब इसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपनी सफाई दी है।

ट्रॉफी का अपमान करना मेरा मकसद नहीं- मिशेल मार्श

Latest Videos

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने अपनी वायरल हुई तस्वीर पर 2 हफ्ते बाद सफाई दी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- साफ तौर पर उस तस्वीर में किसी भी तरह का अपमान नहीं था। मैंने इस पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया, मैंने सोशल मीडिया पर बहुत कुछ नहीं देखा। इसमें कुछ भी नहीं है।

इसके आगे मिशेल मार्श ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनके इस भाव का अनादर करने का कोई मतलब नहीं था। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में मिशेल मार्श ने 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए थे, लेकिन उनके इस रवैये से इंडियन फैंस खासे नाराज थे।

वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अपमान करने के खिलाफ केस

बता दें कि 19 नवंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श की ट्रॉफी पैर पर रखी तस्वीर वायरल हुई थी। इस मामले में यूपी के भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पंडित केशव देव ने अलीगढ़ के दिल्ली गेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

और पढ़ें- क्यों काट दी गई रायपुर स्टेडियम की बिजली? आज होना है भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा T20 मैच

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें