टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टेस्ट टीम में भी पदार्पण करने वाले हैं। सूर्या पहले भी कह चुके हैं टेस्ट मैच खेलना उनका सपना है और वे इसकी तैयारी जोरों पर कर रहे हैं।
Suryakumar Yadav Test Debut. टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद सूर्यकुमार यादव टेस्ट टीम में भी पदार्पण करने वाले हैं। सूर्या पहले भी कह चुके हैं टेस्ट मैच खेलना उनका सपना है और वे इसकी तैयारी जोरों पर कर रहे हैं। पिछले महीने ही सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई ने टेस्ट टीम में शामिल किया है। सूर्यकुमार 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं।
2 साल से इंटरनेशनल मैच खेल रहे सूर्या
सूर्यकुमार यादव डोमेस्टिक क्रिकेट तो करीब 9 सालों से खेल रहे हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका पदार्पण सिर्फ 2 साल पहले ही हुआ है। इन दो सालों में सूर्या ने वह मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए कई साल तक क्रिकेटर्स को पसीना बहाना पड़ता है। टी20 क्रिकेट में शामिल होने के बाद सूर्या ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कीर्तिमान अपने नाम किया। वे इस वक्त दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 खिलाड़ी हैं। आईसीसी ने उन्हें टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है। इतना ही नहीं आईसीसी की रेटिंग में भी सूर्या वर्ल्ड के नंबर वन टी20 बैटर हैं। लेकिन उनका सपना है कि वे टेस्ट मैच भी खेलें।
पहली बार टेस्ट टीम में मिली जगह
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत 9 फरवरी से होने जा रही है। जनवरी 2023 में बीसीसीआई ने टीम इंडिया की टेस्ट टीम का ऐलान किया और सूर्यकुमार यादव को भी मौका दिया गया। इससे सूर्या काफी खुश हैं और वे 9 फरवरी का इंतजार कर रहे हैं। इसी बेसब्री में सूर्या ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर टेस्ट गेंद के साथ एक तस्वीर शेयर की है और उसका कैप्शन दिया है हैलो फ्रेंड्स- यानि वे अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं और टेस्ट मैच खेलते हुए देखने के लिए फैंस को भी आमंत्रित कर रहे हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
नंबर 6 पर बैटिंग कर सकते हैं सूर्या
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सूर्या को जगह मिलती है तो वे नंबर 6 की पोजीशन पर बैटिंग करते हुए देखे जा सकते हैं। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम के लिए ओपनिंग करेंगे जबकि नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा और नंबर 4 पर विराट कोहली बैटिंग करेंगे। मध्य क्रम में केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव को मौका मिलेगा और राहुल के बाद सूर्या का नंबर आ सकता है। सूर्या काफी समय तक नंबर 6 पर बैटिंग कर चुके हैं और इस पोजीशन पर ढेरों डोमेस्टिक मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें