भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India V/S Australia) के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाला है। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) नागपुर पहुंच चुकी है और फैंस ने टीम का जबरदस्त स्वागत भी किया है। 

India V/S Australia Test Series. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा। हालांकि मैच से पहले ही टीम इंडिया के दो खिलाड़ी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। यह हैं मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है उस पर फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों पर कुछ अभद्र टिप्पणियां भी की जा रही हैं। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है।

आखिर ऐसा हुआ क्या
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें वे होटल से बाहर निकल रहे हैं। टीम के कोच और खिलाड़ी बाहर निकलते समय माथे पर तिलक लगवा रहे हैं लेकिन मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने इसे अवायड किया। बस फिर क्या था वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने लिखा कि ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेलते हैं और नाम-शोहरत कमा रहे हैं लेकिन धर्म के प्रति भी कट्टर हैं।

Scroll to load tweet…

फैंस पसंद नहीं कर रहे ये वीडियो
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीम के सभी खिलाड़ी और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी बाहर निकलते समय माथे पर तिलक लगवा रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों ने तो बाकायदा अपने चश्मे उतारकर भी तिलक लगवाए लेकिन जब मोहम्मद सिराज पहुंचे तो उन्होंने मना कर दिया और आगे निकल गए। इसके बाद होटल स्टाफ भी आपस में बात करते नजर आते हैं। कुछ देर के बाद ही उमरान मलिक भी बाहर निकले लेकिन तिलक नहीं लगवाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इस पर गुस्से में कमेंट्स भी कर रहे हैं।

नागपुर में ही खेला जाएगा पहला मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 4 टेस्ट मैच होने हैं और पहला टेस्ट 9 से 13 फरवरी को नागपुर में होगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी को नई दिल्ली में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 से 5 मार्च को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड पर होना है। वहीं सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च को अहमदाबाद में होगा। जो भी टीम यह सीरीज जीतेगी वह टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS: कार्तिक के ट्वीट ने मचा दी खलबली, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई यह बात, दिग्गजों ने भी दे डाली बधाई