IND vs AUS U-19 World Cup 2024: तीसरी बार आमने-सामने होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम, आंकड़े बताते हर बार कंगारू हुए ढेर

IND vs AUS, U-19 WC final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 11 फरवरी को U-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं अब तक के रिकॉर्ड कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ी है।

Deepali Virk | Published : Feb 9, 2024 6:49 AM IST / Updated: Feb 09 2024, 12:24 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल मुकाबले में दो विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री की। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराकर फाइनल की टिकट हासिल किया। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 11 फरवरी को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक के रिकार्ड्स क्या कहते हैं और कौन सी टीम अब तक किसी पर भारी पड़ी है।

भारतीय टीम से हमेशा हार हैं कंगारू

Latest Videos

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल की बात की जाए तो अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो बार टक्कर हो चुकी है और दोनों ही बार भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। अब 11 फरवरी को तीसरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होने वाली है और इस बार भी भारतीय टीम से जीत की उम्मीद की जा रही है। इससे पहले 2012 और 2018 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। पिछला वर्ल्ड कप 2022 का खिताब भी भारत ने इंग्लैंड को हराकर अपने नाम किया था।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के रिकॉर्ड

U-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम हमेशा शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आई है। भारतीय टीम अब तक नौ बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पहुंच चुकी है और अब तक सबसे ज्यादा पांच बार उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया है। हालांकि, तीन बार भारतीय टीम को हार का सामना भी करना पड़ा। भारत ने अब तक 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार 1998, 2002 और 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

U-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन दास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), अरावेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौमी कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिंबानी और नमन तिवारी।

और पढ़ें- अनुष्का और विराट के दूसरी बार पेरेंट्स बनने की खबर पर एबी डीविलियर्स ने मारा यू टर्न, कहा- मुझसे हुई भूल

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन