
India vs Australia Women Knockout Match: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता जा रहा है। नॉकआउट मुकाबले के लिए चार टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है, जिसमें पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड, तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका और चौथे नंबर पर भारत की टीम है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नंबर वन ऑस्ट्रेलिया वूमेन और नंबर 4 पर मौजूद भारतीय महिला टीम के बीच होगा। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब नॉकआउट मैच में ये दोनों टीम आमने-सामने होंगी। इससे पहले भी तीन बार दोनों टीमों का आमना-सामना हो चुका है।
नॉकआउट मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच कुल तीन बार आमना-सामना हुआ है। आखिरी बार दोनों टीमें 2017 में भिड़ी थी, जो वर्ल्ड कप 2017 का सेमी फाइनल मुकाबला था। बारिश के चलते ये मैच प्रभावित हुआ 42 ओवर में भारत ने 4 विकेट पर 281 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.01 ओवर में 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके चलते भारतीय महिला टीम ने 36 रनों से ये मैच अपने नाम किया था। हालांकि, फाइनल में भारत को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था।
और पढ़ें- Women's WC 2025: 27वें मैच तक रनों की बरसात करने वाली 5 खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे पहले 1997 में आमना सामना हुआ था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को 19 रनों से हराया था।
दूसरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की भिड़ंत वर्ल्ड कप 2005 के फाइनल मुकाबले में हुई थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 98 रनों से हराया था और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
ये भी पढ़ें- विमेंस वर्ल्ड कप 2025: कौन है शतक क्वीन? पूरी लिस्ट देखें
पहले दो वर्ल्ड कप नॉकआउट मुकाबले में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पिछली बार 2017 में सेमीफाइनल में जो मुकाबला हुआ जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की बात की जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 अक्टूबर को मुकाबला हुआ था, जिसे ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने तीन विकेट से अपने नाम किया था। विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होगी। इस मैच में जो भी जीतेगा वो सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा। ये मैच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को इसी स्टेडियम में होगा।