IND vs AUS, WC Final से पहले भारतीय टीम को मिला हनुमान जी का आशीर्वाद, लाखों लोगों ने एक साथ किया हनुमान चालीसा का‌‌ पाठ

Published : Nov 19, 2023, 02:43 PM ISTUpdated : Nov 19, 2023, 06:25 PM IST
India-vs-Australia-world-cup-2023-final

सार

Hanuman Chalisa in India vs Australia match: रविवार, 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस बीच 1 लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: हर भारतीय के लिए आज यानी कि रविवार, 19 नवंबर 2023 का दिन बहुत खास है, क्योंकि 12 साल बाद भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में खेल रही है और जीत से केवल एक कदम दूर है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इससे पहले पूरे मैदान पर हनुमान चालीसा की गूंज सुनाई दी, जब 1 लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया और भारतीय टीम की जीत की दुआ मांगी।

हनुमान चालीसा से गूंज उठा नरेंद्र मोदी स्टेडियम

सोशल मीडिया पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम नीली जर्सी में नजर आ रहा है और लाखों लोग एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। वाकई यह वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है और जिसने भी यह वीडियो देखा जय श्री राम लिखकर भारतीय टीम की जीत की दुआ मांगी। लाखों लोग अब तक इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।

और पढ़ें- 11 के शुभमन 12 के ईशान 2011 में इतने साल के थे WC 2023 को हीरो

 

PREV

Recommended Stories

WPL में बुलेट की रफ्तार से फिफ्टी ठोकने वाली 5 धाकड़ बल्लेबाज
KL Rahul नॉनवेज में चिकन नहीं इस जानवर का खाते हैं मांस, उनकी फिटनेस का यह सबसे बड़ा है राज!