वनडे वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। मैच शुरू होने से पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को स्पेशल मैसेज भेजा है।
IND vs AUS Final. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले टीम को शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली को अपनी स्पेशल ब्लू जर्सी भी भेंट की है। इसके अलावा सचिन ने विराट के नाम एक स्पेशल लेटर भेजा, जिसे पढ़कर विराट कोहली मुस्कुराने लगे। क्रिकेटके भगवान ने इस खास मैसेज के साथ अपनी 10 नंबर वाली वह जर्सी भी दी है, जो उन्होंने वनडे वर्ल्डकप 2011 में पहनी थी। विराट कोहली ने सेमीफाइनल मैच में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। उस मैच में खुद सचिन मैदान पर मौजूद थे और विराट को बधाईयां दी थीं।
Virat Kohli: वनडे विश्वकप में कोहली का फॉर्म
वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय चेस मास्टर विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। लिटिल मास्टर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही विराट ने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया है। विराट कोहली अब एक विश्वकप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। फाइनल मैच से पहले विराट कोहली ने 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़े और 711 रन ठोंक डाले। फाइनल मैच में भी विराट कोहली जल्दी ही मैदान पर आ गए।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच
वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल सहित लगातार 10 मैच जीते हैं और फाइनल का सफर तय किया है। भारत की तरफ से रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल ने शानदार बैटिंग की है। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने गजब की गेंदबाजी की है। भारत के दोनों स्पिनर्स ने भी कमाल दिखाया है।
यह भी पढ़ें
ODI World Cup 2023 Final IND vs AUS Live: भारत को पहला झटका, शुभमन गिल कैच आउट