
IND vs BAN Head to Head Records: एशिया कप 2025 में फाइनल में जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया का अगला मिशन बांग्लादेश है। सुपर चार के पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें बांग्लादेश की टीम पर हैं। दोनों टीमों के बीच 24 सितंबर को मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। वहीं, बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने भी श्रीलंका के खिलाफ रन बनाए थे। ऐसे में भारत और बांग्लादेश के बीच एक रोमांचक मैच हो सकता है। इससे पहले दोनों टीमों के पिछले मुकाबले भी कुछ ऐसे ही रहे हैं। चलिए हेड टू हेड आंकड़े देखते हैं...
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 16 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि सिर्फ 1 में बांग्लादेश की जीत हुई है। ये आंकड़े साफ बता रहे हैं, कि किसका दबदबा रहा है। यहां पर भारतीय टीम का जवाब बांग्लादेश के पास नहीं है। इतना ही नहीं भारत को बांग्लादेश ने 2008 के बाद 2018 तक हराया ही नहीं। उसके बाद 2019 में पहली जीत मिली थी, लेकिन फिर अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है।
इसके अलावा एशिया कप में दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े देखें, तो वहां भी भारत का दबदबा बरकरार है। अब तक दोनों का सामना 2 बार टी20 फॉर्मेट में हुआ है, जिसमें दोनों टीम इंडिया के नाम गए हैं। सबसे पहले जब एशिया कप टी20 2016 में खेला गया था, तब उसमें भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 45 रनों से मात दी थी। इसके बाद उसी टूर्नामेंट में दोनों का सामना हुआ, जिसमें भारत ने एक बार फिर बांग्लादेश को हराया। अब भारत और बांग्लादेश तीसरी बार एशिया कप टी20 में खेलने उतरेगी। सुपर चार में दोनों टीमों को 1-1 जीत मिल चुकी है।
Asia Cup 2025: इन 5 सेलिब्रेशन ने गरमाया एशिया कप का माहौल, एक पर छिड़ गया विवाद
टी20i में भारतीय बल्लेबाजी इस समय विश्व क्रिकेट की सबसे डेंजरस मानी जाती है। टीम इंडिया में अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक ओपनर मौजूद हैं, जिनका करियर स्ट्राइक रेट करीब 200 का है। उसके अलावा शुभमन गिल प्रचंड फॉर्म में हैं। 4 शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव हैं। इतना ही नहीं, मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे फायर पावर बल्लेबाज भरे हैं। ऐसे में बांग्लादेश के लिए ये सभी खतरे की घंटी से कम नहीं हैं। इनका सामना करना बांग्लादेशी गेंदबाजों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।
टीम इंडिया का स्क्वॉड: शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकु सिंह।
बांग्लादेश टीम का स्क्वॉड: सैफ हसन, तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोम, नूरूल हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन शाकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।