IND vs BAN: विराट कोहली की शानदार सेंचुरी पर अनुष्का शर्मा ने लुटाया ढेर सारा प्यार, वायरल हुआ मिसेज कोहली का पोस्ट

Anushka Sharma reaction: गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच हुआ, जिसमें किंग कोहली ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेंचुरी जड़ी। इस पर उनकी वाइफ का रिएक्शन कैसा रहा आइए हम आपको बताते हैं।

Deepali Virk | Published : Oct 20, 2023 2:44 AM IST / Updated: Oct 20 2023, 08:41 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 17वें मैच में भारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने हुई। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने लगातार चौथी जीत वर्ल्ड कप में दर्ज की। वहीं इस मैच में किंग कोहली ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली। इस पर उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का रिएक्शन कैसा रहा आइए हम आपको बताते हैं...

विराट की सेंचुरी पर अनुष्का ने लुटाया दिल खोलकर प्यार

वनडे इंटरनेशनल में विराट कोहली ने 19 अक्टूबर को 48 वां शतक जड़ा। बांग्लादेश के साथ हुए इस मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 103 रन बनाएं। ऐसे में विराट कोहली के शानदार शतक को देखते हुए उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने उनके लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया। अपनी इंस्टा स्टोरी पर अनुष्का ने विराट कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए उसपर किसिंग इमोजी और एक लाल दिल वाली इमोजी बनाई। अनुष्का का यह प्यारा सा जेस्चर फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है।

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से बस एक कदम दूर है किंग कोहली

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 49 वनडे शतक बनाए हैं। ऐसे में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर की बराबरी करने से केवल एक कदम दूर है। बता दें कि विराट कोहली ने 48 शतक अपने बल्ले से लगाए हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 78 शतक उन्होंने बनाए हैं। इस मामले में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के साथ बराबरी पर है, यानी कि सिर्फ एक शतक से विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

भारत बनाम बांग्लादेश मैच का हाल

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर 2023 को हुए मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 256 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम में 41.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में जहां रोहित शर्मा ने 48 रनों की पारी खेली, तो वही डेंगू से पीड़ित शुभमन गिल ने अर्धशतक बनाया और 53 रन अपने बल्ले से जड़ें। वही विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 103 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 97 बॉलों में छह चौके और चार छक्के जड़े।

और पढ़ें- विराट कोहली शतक बना सकें इसलिए अंपायर ने नहीं दिया वाइड सिग्नल, खड़ा हो गया विवाद, देखें वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!