IND vs BAN: शुभमन की पहली वर्ल्डकप हाफ सेंचुरी-कोहली की सेंचुरी-शर्मा जी छा गए

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत बनाम बांग्लादेश मैच में भारत ने शुरूआती तीन बल्लेबाजों ने गजब की पारियां खेली हैं। कप्तान रोहित शर्मा भले ही 2 रन रन हाफ सेंचुरी बनाने से चूक गए लेकिन साथी शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा।

 

Manoj Kumar | Published : Oct 19, 2023 3:15 PM IST / Updated: Oct 19 2023, 09:34 PM IST

IND vs BAN. भारत और पाकिस्तान से भी बड़ी राइवलरी भारत और बांग्लादेश की है। बांग्लादेश की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 257 रनों का टारगेट दिया। इस रन चेस के जवाब में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत की। रोहित शर्मा 40 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शुभमन गिल ने 53 रनों की पारी खेली। गिल का यह पहला वनडे वर्ल्डकप अर्धशतक रहा। इसक बाद तो पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी शतक जड़ दिया।

IND vs BAN: कैसी रही बांग्लादेश की बैटिंग

टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश ने पहले बैटिंग की और दोनों ओपनर्स ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी। तंजीद हसन ने 43 गेंद पर 5 चौके 3 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। वहीं दूसरे ओपनर लिटन दास ने भी 82 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली। इसके बाद 3 विकेट जल्दी गिरे लेकिन विकेटकीपर मुशफिकुर के 38 और रियाद के 46 रनों की बदौलत बांग्लादेश की टीम ने भारत के सामने अच्छा टारगेट रख दिया है। बांग्लादेश ने 50वें ओवर की लास्ट बॉल पर छक्का मारते हुए भारत के खिलाफ 256 रन बना दिए। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए हैं।

 

 

 

 

वनडे वर्ल्डकप में भारत-बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में भारत और बांग्लादेश की टीमें 4 मैच खेल चुकी हैं। इसमें से 3 मैच भारत ने जीते हैं जबकि 1 मैच में बांग्लादेश को जीत मिली है। 2007 के वनडे वर्ल्डकप में बांग्लादेश ने भारत को करारी चोट दी थी। भारत 2007 के विश्वकप में बांग्लादेश से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। इस बार रोहित एंड कंपनी के पास मौका है कि वे बांग्लादेश को हराकर वर्ल्डकप से बाहर जाने का रास्ता तैयार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

ODI WC 2023 IND vs BAN Live: विराट कोहली की हाफ सेंचुरी, ‌‌‌‌‌भारत का तीसरा विकेट गिरा

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!