IND vs BAN: अपील न करना भारत पर पड़ गया भारी, 3 छक्के जड़कर तंजीद हसन ने मनाया जश्न

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पुणे वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीता। इस मैच में टॉस हारने के बाद भारत ने गेंदबाजी शुरू की लेकिन 1 विकेट अपील न करने से गंवा बैठे।

 

Manoj Kumar | Published : Oct 19, 2023 9:20 AM IST / Updated: Oct 19 2023, 03:27 PM IST

Jasprit Bumrah Tanzid Hasan. भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टॉस भले ही बांग्लादेश ने जीता लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बना दिया। भारत के स्ट्राइक बॉलर जसप्रीत बुमराह ने तो कमाल की गेंदबाजी की और दोनों ओपनर्स को रनों के लिए तरसा दिया। बुमराह ने शुरू के 4 ओवर्स में सिर्फ 13 रन खर्च किए और 1 ओवर मेडन भी डाला। इसी बीच बुमराह ने 1 विकेट लेने का मौका सिर्फ इसलिए गंवा दिया क्योंकि उस गेंद पर न तो बुमराह, न हीं विकेटकीपर केएल राहुल और न ही टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी ने अपील की। इसके बाद तंजीद ने 3 छक्के जड़कर अपना विकेट बचने का जश्न मनाया। तंजीत हसन ने 43 गेंद पर 51 रन बनाए और कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। यानी भारत का अपील न करना 1 अर्धशतक के बराबर पड़ गया।

बुमराह के तीसरे ओवर में आउट हो जाते तंजीद हसन

बांग्लादेश के लिए ओपनिंग करने पहुंचे तंजीद हसन पहली ही गेंद से नर्वस दिखाई दिए। जसप्रीत बुमराह कभी उन्हें इनस्विंग डालते तो कभी आउट स्विंग से छका देते। इसी बीच बुमराह ने 1 शानदार यार्कर भी डाली, जिस पर तंजीद ने किसी तरह से बल्ला अड़ाया और विकेट बचा लिया। जसप्रीत के तीसरे ओवर में एक गेंद सीधे तंजीद के पैड को छू गई और बल्ले से भी कोई संपर्क नहीं हुआ था। लेकिन किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने इस गेंद पर कोई अपील नहीं की जिसकी वजह से तंजीद साफ-साफ बच गए। बाद में जब टीवी कमेंटेटर्स ने रिप्ले देखा तो आश्चर्य में पड़ गए क्योंकि बल्लेबाज क्लियर एलबीडब्ल्यू आउट थे।

 

 

रोहित शर्मा से भी छूट गया एक कैच

बांग्लादेश की पारी के दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज की पहली गेंद पर मिड विकेट पर एक मौका बना था। कप्तान रोहित शर्मा ने डाइव लगाई लेकिन वे गेंद से दूर ही रह गए। अगर वह कैच पकड़ लिया जाता तो भारत को पहली सफलता दूसरे ही ओवर में मिल जाती। इसके बाद लिटन दास ने एक हवाई शॉट मारा और प्वाइंट पर गेंद गई। वहां तैनात हार्दिक पंड्या ने डाइव लगाने की कोशिश नहीं की। पंड्या डाइव लगाकर कैच पकड़ते तो बेहद ही शानदार कैच होता। इन दो-तीन मौकों से बचकर दोनों बल्लेबाजों शुरू में विकेट गंवाने से खुद को बचा लिया।

यह भी पढ़ें

ODI WC 2023 IND vs BAN Live: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, टीम इंडिया में बदलाव नहीं

 

Read more Articles on
Share this article
click me!