ODI WC 2023 IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, विश्वकप में दर्ज चौथी जीत

वनडे वर्ल्डकप 2023 (ODI World Cup 2023) में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया की भिड़ंत दूसरे पड़ोसी देश बांग्लादेश से हुई। यह मैच महाराष्ट्र के पुणे में खेला गया, जहां भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है।

ODI World Cup 2023 IND vs BAN Updates. भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्डकप 2023 का 17 मैच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग की और 256 रन बनाए हैं। भारत को जीतने के लिए 257 रनों की जरूरत रही और भारत ने यह रन 41.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा और नाबाद रहे। विराट कोहली ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई। वहीं शुभमन ने 53 और कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रनों की दमदार पारियां खेलीं। विराट के साथ केएल राहुल 34 रनों पर नाबाद रहे। भारत ने वनडे वर्ल्डकप 2023 लगातार चौथी जीत दर्ज की है।

IND vs BAN: कैसी रही बांग्लादेश की बैटिंग

Latest Videos

टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश ने पहले बैटिंग की और दोनों ओपनर्स ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी। तंजीद हसन ने 43 गेंद पर 5 चौके 3 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। वहीं दूसरे ओपनर लिटन दास ने भी 82 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली। इसके बाद 3 विकेट जल्दी गिरे लेकिन विकेटकीपर मुशफिकुर के 38 और रियाद के 46 रनों की बदौलत बांग्लादेश की टीम ने भारत के सामने अच्छा टारगेट रख दिया है। बांग्लादेश ने 50वें ओवर की लास्ट बॉल पर छक्का मारते हुए भारत के खिलाफ 256 रन बना दिए। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए हैं।

वनडे वर्ल्डकप में भारत-बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्डकप के इतिहास में भारत और बांग्लादेश की टीमें 4 मैच खेल चुकी हैं। इसमें से 3 मैच भारत ने जीते हैं जबकि 1 मैच में बांग्लादेश को जीत मिली है। 2007 के वनडे वर्ल्डकप में बांग्लादेश ने भारत को करारी चोट दी थी। भारत 2007 के विश्वकप में बांग्लादेश से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। इस बार रोहित एंड कंपनी के पास मौका है कि वे बांग्लादेश को हराकर वर्ल्डकप से बाहर जाने का रास्ता तैयार कर सकते हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश ओवरऑल रिकॉर्ड

क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में दो हार और बांग्लादेश बाहर

वनडे वर्ल्डकप 2023 के प्वाइंट टेबल और बांग्लादेश टीम की मौजूदा स्थिति ऐसी है कि यह टीम 2 बड़े मुकाबले हार जाती है तो वर्ल्डकप से बांग्लादेश का पत्ता कट जाएगा। अभी तक बांग्लादेश की टीम ने वर्ल्डकप 2023 में 4 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में हार मिली है। यहां से 2 मैच और हार जाते हैं तो बांग्लादेश की टीम विश्वकप से बाहर हो जाएगी।

कैसा खेलती है पुणे की पिच

पुणे की पिच पर रनों की बारिश होती है। यहां अभी तक कुल 7 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 4 बार पहले बैटिंग करने वाली जीती है। जबकि 3 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम जीत पाई है। यह मैदान स्पिनर्स की मददगार है लेकिन बल्लेबाज नजरें जमाकर खेलते हैं तो चौके-छक्कों की बारिश हो सकती है। यहां का एवरेज स्कोर 307 रनों का है।

यह है भारत की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद शमी।

यह है बांग्लादेश की टीम- लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, तौहीद हृदॉय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शरीफुल इस्लाम।

यह भी पढ़ें

ODI WC 2023 IND vs BAN: भारत से हारा तो ऐसे क्रिकेट विश्वकप से बाहर हो जाएगा बांग्लादेश?

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi