बेंगलुरू मेट्रो का पैसेंजर्स को तगड़ा ऑफर, मसाला डोसा से भी सस्ता वनडे वर्ल्डकप 2023 का टिकट

Published : Oct 19, 2023, 01:50 PM ISTUpdated : Oct 19, 2023, 01:51 PM IST
bengaluru metro

सार

बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने मेट्रो राइडर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। मैच के दिन जो लोग मेट्रो से सफर करेंगे उन्हें सिर्फ 1 डोसे की कीमत में वर्ल्डकप का टिकट मिल जाएगा। 

Bengaluru Metro Offer. बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने अपने पैसेंजर्स के लिए विश्वकप के मैच देखने के लिए खास ऑफर पेश किया है। बेंगलुरू मेट्रो का कहना है कि मैच के दिन मेट्रो का सफर करने वाले पैसेंजर्स को सिर्फ 50 रुपए में विश्वकप मैच देखने के लिए स्टेडियम का टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। यानि की एक सिंपल डोसे की कीमत में पैसेंजर्स को विश्वकप मैच लाइव देखने का मौका मिल रहा है। यह ऑफर लोगों में काफी पॉपुलर हो रहा है।

ODI World Cup 2023 का सबसे सस्ता टिकट

बेंगलुरू मेट्रो सिर्फ 50 रुपए में विश्वकप 2023 मैच देखने का टिकट जारी करेगा। यह टिकट मैच वाले दिन सुबह 7 बजे से मिलने शुरू हो जाएंगे। इस टिकट के साथ क्यूआर कोड वाले मेट्रो टिकट पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यह ऑफर मेट्रो स्मार्ट कार्ड और एनसीएमसी कार्ड्स पर भी लागू रहेगा।

बेंगलुरू में कब-कब हैं विश्वकप 2023 के मैच

बेंगलुरू में क्रिकेट विश्वकप 2023 के मैच 20 और 26 अक्टूबर को हैं। इसके अलावा 4 नवंबर, 9 और 12 नवंबर को भी यहां मैच खेले जाने हैं। इन मैचों में भाग लेने वाले क्रिकेट फैंस को मैच के दिनों में सुबह 7:00 बजे से सभी मेट्रो स्टेशनों पर वापसी यात्रा के पेपर टिकट के साथ मैच के टिकट बिक्री किए जाएंगे। क्रिकेट फैंस के लिए यह बेहद सुनहरा ऑफर है।

किराए में भी 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी

बेंगलुरू मेट्रो के अनुसार इसके अलावा क्यूआर कोड वाले नियमित टिकटों पर भी 5% की छूट उपलब्ध रहेगी। यह ऑफर विशेष रूप से मैच के दिनों में यात्रा के लिए है। यात्री व्हाट्सएप, नम्मा मेट्रो ऐप या पेटीएम के माध्यम से क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने से पहले क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं। हमेशा की तरह यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड और एनसीएमसी कार्ड का भी उपयोग किया जा सकता है। इस विशेष टिकटिंग व्यवस्था से क्रिकेट फैंस को बड़ा लाभ होगा।

यह भी पढ़ें

ODI WC 2023 IND vs BAN Live: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, टीम इंडिया में बदलाव नहीं

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड