IND vs BAN: थ्रो के चक्कर में पंड्या कर बैठे बड़ा नुकसान, कोहली ने की बॉलिंग-आगे क्या होगा?

Published : Oct 19, 2023, 03:19 PM ISTUpdated : Oct 19, 2023, 03:23 PM IST
hardik pandya

सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 भारत बनाम बांग्लादेश के मैच में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए हैं। वे सिर्फ 3 गेंद ही डाल सके और नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंद थ्रो करने के चक्कर में पैर को बेंड कर लिया। 

Hardik Pandya Injury. भारत बनाम बांग्लादेश के बीच वनडे विश्वकप 2023 का 17वां मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों ओपनर्स ने पहले 8 ओवर तक बेहद संभलकर बैटिंग की और विकेट गंवाने का कोई मौका नहीं दिया। इसके बाद दोनों ने अटैकिंग बल्लेबाजी करते हुए पहले पावर प्ले यानि 10 ओवर में 6 से ज्यादा की औसत से 63 रन बना दिए, वह भी बिना विकेट गंवाए। बांग्लादेशी बल्लेबाज को रन आउट करने के चक्कर में हार्दिक पंड्या चोटिल अलग से हो गए हैं।

IND vs BAN: 9वें ओवर में चोटिल हुए हार्दिक पंड्या

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने पहले और भारतीय पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर चोटिल हो गए। 8 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरा तो कप्तान रोहित शर्मा ने पंड्या को गेंदबाजी के मोर्चे पर लगाया। लेकिन पंड्या तीसरी गेंद पर लिटन दास को रन आउट करने के चक्कर में पैर को ही मोड़ बैठे और मैदान पर ही दर्द से छटपटाने लगे। बाद में फिजियो को बुलाया गया लेकिन उनका दर्द कम नहीं हुआ तो मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। फिलहार पंड्या की चोट कितनी मामूली है या गंभीर इस पर अपडेट नहीं मिला है लेकिन जिस तरह से वे मैदान से बाहर गए हैं, मैच में खेल पाना मुश्किल लग रहा है। पंड्या की बाकी 3 गेंद विराट कोहली ने डाली।

 

 

IND vs BAN: एक गलती भारत को पड़ सकती है भारी

बांग्लादेश के ओपनर तंजीद हसन के खिलाफ भारतीय टीम ने अपील नहीं की जबकि रिप्ले में साफ दिखा कि हसन एलबीडब्ल्यू आउट थे। इस गेंद पर बॉलर जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर केएल राहुल और यहां तक कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने अपील नहीं की और हसन बाल-बाल बच गए। इसके बाद तो तंजीद हसने जमकर रन बटोरे और सिर्फ 41 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हसन ने अपनी हाफ सेंचुरी में 5 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े। वहीं दूसरे छोर पर लिटन दास ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।

यह भी पढ़ें

IND vs BAN: अपील न करना भारत पर पड़ गया भारी, 3 छक्के जड़कर तंजीद हसन ने मनाया जश्न

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड