अंपायर के एक फैसले के चलते विराट कोहली गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में अपना 48वां शतक बना सके। सोशल मीडिया पर उस फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

पुणे। क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को पुणे में मुकाबला हुआ। भारत ने बांग्लादेश पर बड़ी जीत हासिल की। इस दौरान विराट कोहली ने एक दिवसीय क्रिकेट मैच में अपना 48वां शतक बनाया। अंपायर के एक फैसले के चलते कोहली यह कामयाबी पा सके, अब सोशल मीडिया पर उसी फैसले को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में गुरुवार को भारत ने लगातार चौथी जीत पाई। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और भारत को 256 रनों का लक्ष्य दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को तेजतर्रार शुरुआत दी। उनके आउट होने पर मैदान में विराट कोहली आए। उन्होंने 97 गेंद खेलकर 103 रन बनाए।

Scroll to load tweet…

विराट कोहली के शतक की हो रही चर्चा

विराट कोहली ने जिस तरह शतक बनाया उसकी जमकर चर्चा हो रही है। स्थिति यह हो गई थी कि विराट कोहली को शतक बनाने के लिए 15 रनों की जरूरत थी और भारत को जीत के लिए भी 15 रनों की जरूरत थी। ऐसे में दूसरे छोड़ पर बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल ने विराट का पूरा साथ दिया। उन्होंने खुद रन बनाने से इनकार कर दिया ताकि विराट का शतक पूरा हो सके।

शतक बनाने में विराट को अंपायर से भी मिली मदद

शतक बनाने में विराट को सिर्फ केएल राहुल से मदद नहीं मिली। ऑनफील्ड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने भी इसमें प्रमुख भूमिका निभाई। भारत को जीत के लिए सिर्फ दो रन की जरूरत थी। विराट 97 पर खेल रहे थे। नसुम अहमद ने जानबूझकर वाइड गेंद फेंकने की कोशिश की, जिससे विराट कुछ नहीं कर सके।

अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने गेंदबाज की चाल समझते हुए गेंद को वाइड करार नहीं दिया। यह डॉट बॉल हो गया। उनके इस फैसले से भारतीय ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी हंसने लगे। इस पल का वीडियो वायरल हो गया है। इसके बाद विराट ने शॉट खेला और अपना शतक पूरा किया। फैन्स सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। पढ़ें कुछ कमेंट्स...

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें- IND vs BAN: शुभमन की पहली वर्ल्डकप हाफ सेंचुरी-कोहली की सेंचुरी-शर्मा जी छा गए

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें- IND vs BAN: थ्रो के चक्कर में पंड्या कर बैठे बड़ा नुकसान, कोहली ने की बॉलिंग-आगे क्या होगा?

Scroll to load tweet…